भारतीय रेल्वे: AC क्लास में डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट की नई सुविधा शुरू

कोरोना काल में हवाई यात्रा हो या ट्रेन का सफर सभी में कई बदलाव किए गए. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने AC क्लास के यात्रियों को ट्रेन में मिलने वाले बेडरोल की सुविधा को बंद करने के साथ ही केवल आरक्षित टिकट पर सफर करने की अनुमति दी गई. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी. ट्रेन में बेडरोल की सुविधा बंद किए जाने के कारण यात्रियों को खुद से कंबल आदि लेकर चलना पड़ता था. लेकिन उत्तर रेलवे ने समस्या का समाधान करते हुए डिस्पोजेबल बेडिंग कंफर्ट किट लॉन्च की है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार से इस किट की बिक्री शुरू कर दी गई है.

ट्रेन में मिलेगी डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट
उत्तर रेलवे ने बढ़ती ठंड और यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए ट्रेन में डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट देने का निर्णय लिया है. अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यूवी बेस्ड सैनेटाइजर मशीन और डिस्पोजेबल जर्म फ्री बेडरोल किट उपलब्ध होंगे. हालांकि, इसके लिए यात्रियों को कुछ पैसे भी चुकाने पड़ेंगे.

इन स्टेशनों पर शुरू की गई सुविधा
इसके साथ ही रेल यात्री उचित दामों पर हैंड सेनेटाइजर, हैंड वॉश, मास्क इत्यादि उत्पादों को भी खरीद सकेंगे. ये उत्पाद शुरुआत में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं. आगे चलकर उत्तर रेलवे अन्य स्टेशनों पर भी इन्हें उपलब्ध कराएगा.

इतनी होगी बेडरोल किट की कीमत
1. 300 रुपये वाले किट में यात्रियों को नॉनवुवन ब्लैंकेट, नॉनवुवन बेडशीट, नॉनवुवन पिलो, पिलोकवर, डिस्पोजेबल बैग, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनिटाइजर सैशे, पेपरसोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे.
2. 150 रुपये वाली किट में यात्रियों को केवल एक कंबल मिलेगा.
3. इसके अलावा एक और है जिसकी कीमत 30 रुपये है. इसमें यात्रियों को टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनेटाइजर सैशे, पेपर सोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे.
4. इस किट के अलावा एक अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजर मशीन का भी सेटअप किया गया है जो बैगों को सैनिटाइज करेगी. इसके लिए यात्रियों को 10 रुपये देने होंगे.

IRCTC से बुक कर सकेंगे मनपसंद खाना
इसके अलावा अब यात्री IRCTC की वेबसाइट से अपनी पसंद का खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. खाने के साथ रिटायरिंग रूम्स और होटल की बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी. टिकटों के साथ इन सुविधाओं की भी बुकिंग की जा सकती है. इस प्रकार यात्रियों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मिल सकेगा.

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
धार्मिक मेलों, उत्सवों और कार्यक्रमों के लिए गृह विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी

धार्मिक मेलों, उत्सवों और कार्यक्रमों के लिए गृह विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी

Next Post
COVID-19 test must for visitors from Maharashtra and Kerala in Rajasthan

केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी मार्च के पहले सप्ताह से फिर चलेगा जागरूकता अभियान

Related Posts

कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण फैसले तदर्थ बोनस मिलेगा, वेतन कटौती अब स्वैच्छिक होगी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी से उपजी विकट स्थितियों के बावजूद कर्मचारियों के हित में दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस दिए जाने का निर्णय लिया है। साथ ही, उन्होंने कुछ कर्मचारी साथियों की ओर से वेतन कटौती समाप्त करने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के लिए हर माह की जा रही वेतन कटौती को भी आगे से स्वैच्छिक किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
Read More
DESCRIPTION Now corona test report will be sent on the registered mobile General public will get the report online from September 7

कोरोना जांच की रिपोर्ट अब रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिल सकेगी, 7 सितंबर से आमजन को मिल सकेगी ऑनलाइन रिपोर्ट की सुविधा

जयपुर, 4 सितम्बर। प्रदेश में 7 सितंबर से कोरोना जांच की रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल सकेगी। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने कोरोना की रिपोर्ट की सूचना संबंधित व्यक्ति तक तुरंत पहुंचाने का ऑटोमेटिक सिस्टम विकसित किया है।
Read More
Total
0
Share