चैंपियंस ट्रॉफी 2025:भारतीय टीम का ऐलान, शमी और बुमराह की वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

शमी की वापसी:
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में एक साल बाद वापसी हुई है। चोट के कारण शमी पिछले नवंबर से टीम से बाहर थे। उनकी फिटनेस और अनुभव को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया है।

बुमराह टीम में:
जसप्रीत बुमराह, जो हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, को भी टीम में जगह दी गई है। उनके आने से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल:
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के चार शहरों—लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई—में आयोजित होगा। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

भारतीय स्क्वॉड

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर
  5. केएल राहुल
  6. हार्दिक पंड्या
  7. अक्षर पटेल
  8. वॉशिंगटन सुंदर
  9. कुलदीप यादव
  10. जसप्रीत बुमराह
  11. मोहम्मद शमी
  12. यशस्वी जायसवाल
  13. ऋषभ पंत
  14. रवींद्र जडेजा

कप्तान और मुख्य चयनकर्ता का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने टीम को लेकर चर्चा की। रोहित ने टीम के संतुलन पर भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। वहीं, अजित अगरकर ने शमी और बुमराह की वापसी को टीम के लिए महत्वपूर्ण बताया।

भारत का लक्ष्य

टीम इंडिया 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी मजबूती साबित करने के इरादे से उतरेगी। फैंस को उम्मीद है कि यह टीम भारत को खिताब दिलाने में कामयाब होगी।

****

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

महाकुंभ 2025: जाने से पहले जरूर जानें ये जरूरी बातें

Next Post

नाथद्वारा में एशियाई लीजेंड्स टी20 लीग 2025 का रोमांचक आगाज़

Related Posts
UCCI Udaipur

श्री कोमल कोठारी UCCI के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

श्री कोमल कोठारी आगामी सत्र 2020-2021 के लिए यूसीसीआई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वरिश्ठ उपाध्यक्ष पर श्री हेमन्त जैन यूसीसीआई के निर्विरोध वरिश्ठ उपाध्यक्ष चुने गए।
Read More

एकजुटता से हराना होगा कोरोना को: महाराणा उदयसिंह के वंशज अरविन्द सिंह मेवाड़ का सन्देश 

एकजुटता से हराना होगा कोरोना को: महाराणा उदयसिंह के वंशज अरविन्द सिंह मेवाड़ का सन्देश 
Read More
UCCI sent resolution to rajasthan government for filmcity in udaipur

उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु UCCI ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

उदयपुर, 23 जुलाई 2020। विगत कई वर्शों से उदयपुरवासियों द्वारा यह मांग उठाई जा रही है कि शहर में फिल्म उद्योग से जुडे पर्यटन को और बढावा देने के लिए फिल्मसिटी बनाई जाए। ज्ञात हो कि उदयपुर सम्भाग में वर्शभर फिल्मों की षूटिंग तथा फिल्मी हस्तियों का आना-जाना निरंतर चलता रहता है।
Read More
Total
0
Share