<p><p><strong>फेक न्यूज़</strong> को ध्यान में रखते हुए <em><strong>WhatsApp</strong></em> दो नए फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक कंपनी ऐसा फीचर पेश करने वाली है, जिससे यूज़र्स जान पाएंगे कि उन्हें फॉरवर्ड किया गया मैसेज अब तक कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है.</p> <p>WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म पर दो नए फीचर \’Forwarding Info\’ और \’Frequently Forwarded\’ पेश करने वाला है. बता दें कि \’Frequently Forwarded\’ उस मैसेज के साथ दिखाई देगा, जिसे 4 बार से ज़्यादा फॉरवर्ड किया गया है. अब इसी फीचर में एक और अपडेट की बात सामने आई है, जिसे खासतौर पर ग्रुप को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा.</p> <p>WaBetaInfo ने ट्वीट कर बताया कि नए अपडेट में ग्रुप Settings में Frequently Forwaded messages का ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे यूज़र्स तय कर सकेंगे कि Frequently Forwaded messages ग्रुप में सेंड किए जा सके या नहीं.</p> <p>कैसे काम करेगा ये फीचर <br />इसके लिए WhatsApp के किसी ग्रुप में जाना होगा, फिर इसमें ग्रुप सेटिंग पर टैप करें. इसमें Frequently Forwarded messages का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर टैप करते ही ‘Allow’ और ‘Dont Allow’ मिलेगा.</p> <p>इसमें से अगर आप Allow सेलेक्ट करते हैं तो ग्रुप में कोई Frequently Forwaded messages मैसेज भेज सकता है और अगर ‘Dont Allow’ सेलेक्ट करते हैं तो ग्रुप में Frequently Forwaded messages नहीं भेजे जा सकते. जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की 2.19.97 beta में टेस्टिंग की जा रही है.</p> <p>इसके अलावा दूसरे फीचर \’Forwading Info\’ की बात करें तो इस फीचर से यूज़र्स जान पाएंगे कि कोई मेसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है. मगर ध्यान रहे कि यह जानकारी आपको तभी पता चलेगी, जब आप खुद वह मैसेज किसी और को फॉरवर्ड करेंगे. <br />अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है तो इसके लिए पहले आपको उसे फॉरवर्ड करना होगा. Forward करने के बाद आप जब आप मैसेज इन्फो में चेक करेंगे तो वहां देख सकेंगे कि उस मैसेज को कितनी बार भेजा जा चुका है.</p></p>
Related Posts
उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022 के नतीजे
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह सुवावत विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देव…
PM dedicates Maze Garden and Miyawaki Forest in Ekta Nagar, Gujarat
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicated Maze Garden and Miyawaki Forest in Ekta Nagar, Gujarat today. The…
जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित
जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजितसही रीडिंग, सही बिलिंग व पूरी वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए - प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा