बिना लाइसेंस के हैंड सैनिटाइजर की बिक्री पर पोरवाल हैल्थकेयर एजेन्सी के खिलाफ औषधि नियंत्रण संगठन की कार्यवाही
जयपुर, 18 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर औषधि नियंत्रण सगंठन द्वारा बिना लाइसेंस के विक्रय किए जा रहे हैंड सैनिटाइजर की बिक्री को नियंत्रित करने के लिए मानसरोवर स्थित फर्म पोरवाल हैल्थकेयर एजेन्सी पर छापामार कार्यवाही की गई।
औषधि नियंत्रक श्री राजाराम शर्मा ने बताया कि सहायक औषधि नियंत्रक श्री महेन्द्र जोनवाल, औषधि नियंत्रण अधिकारी अमन ठाकुर तथा तीन अन्य औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम गठित कर मौके पर बिना लाइसेंस की फर्म पर 100 मिलीलीटर एवं 500 मिलीलीटर के कुल 647 बोतल अर्बन यूनाइटेड हैंड सेनिटाइजर संधारित पाए गए जिनके क्रय विक्रय बिलों की जांच करने पर पाया गया कि उक्त बिल किसी अन्य फर्म के नाम से जारी किए जा रहे थे तथा पोरवाल हैल्थथकेयर एजेन्सी द्वारा बेचे जा रहे थे।
श्री शर्मा ने बताया कि लाइसेंस से सम्बन्धित पूछताछ करने पर फर्म के मालिक ने बताया कि उसके पास औषधि के व्यवसाय से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं है। उन्होंने बताया कि नकली होने के संदेह के आधार पर हैंड सेनिटाइजर के सेम्पल लिए गए जिनको जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, जयपुर भेजा गया तथा पोरवाल हैल्थकेयर एजेन्सी पर संधारित कुल 647 हैंड सेनिटाइजर्स जिनकी कुल कीमत 35700 रूपये है को फॉर्म-16 भरकर सीज किया गया उक्त के सम्बंध में निर्माता फर्म आन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, गाँधी नगर, गुजरात की भी जांच की जा रही है।
Related Posts
चैंपियंस ट्रॉफी 2025:भारतीय टीम का ऐलान, शमी और बुमराह की वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की…
जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ओर्गेनाईजेशन एवं यूसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन
जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ओर्गेनाईजेशन एवं यूसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरूवार शाम राजस्थान स्टेट बजट 2017 एवं…
Maktub – India’s First Poetic Short Film Released
Maktub – It is Written‘ is India’s first poetic short film, which is carved out of characters who communicate in the form of poems (shayari) instead of the routine dialogue.