लॉकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति हेतु जारी किए दिशा-निर्देश

26 मार्च। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉक डाउन की अवधि के दौरान आमजन को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तुरंत प्रभाव से जिला कलेक्टरों को दिशा निर्देश दिए हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि समस्त क्षेत्र में किराने,आवश्यक वस्तुएं एवं दवाइयों की दुकानें 24़़x7 समय के लिए खुल सकती हैं। उन्होंने बताया कि किराने की दुकानों पर आने वाले व्यक्ति किसी भी प्रकार के वाहन का उपयोग नहीं कर सकेगा। ग्राहक किराने की दुकान पर पैदल या साइकिल से ही आ सकेगा। 


’ग्राहकों के बीच उचित दूरी रहे’
श्री महाजन ने बताया कि दुकानदार द्वारा या स्थानीय निकाय या पुलिस के माध्यम से माकिर्ंग कर किराने, आवश्यक वस्तुएं एवं दवाइयों की दुकानों पर ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनाए रखनी होगी। इस दौरान 5 से ज्यादा व्यक्ति एक जगह इकठ्ठा नहीं हो सकेंगे।
’होम डिलीवरी को किया जाए प्रोत्साहित’
शासन सचिव ने बताया कि प्रदेश में किराने, आवश्यक वस्तुएं एवं दवाइयों की होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंडिंग बनी रहे।उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के बारे में जिला कलेक्टर द्वारा किस क्षेत्र में किस माध्यम से होम डिलीवरी की जा रही है उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर आमजन को अवगत करवाया जाना सुनिश्चित करें।इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा स्थानीय प्रशासन के माध्यम से किराने, आवश्यक वस्तुएं एवं दवाइयों की दुकानों के विजिटिंग कार्ड एवं दूरभाष नंबर लेकर आसपास की कॉलोनियों में घर-घर तक बंटवाया जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ई-कॉमर्स रिलायंस फ्रेश, डीलशेयर, बिग बाजार एवं डी मार्ट आदि किराने का काम करने वाली संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर ली गई है।उन्होंने बताया कि ई कॉमर्स वाले संस्थानों के स्टाफ एवं वाहनों के लिए अनुमति पत्र उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे संस्थान होम डिलीवरी आसानी से कर सकें।
’डोर- टू -डोर विक्रय हेतु अनुमति प्रदान की जाए’
श्री महाजन ने बताया कि फल एवं सब्जी ठेले वालों को डोर टू डोर विक्रय के लिए अनुमति प्रदान की जाए। इस दौरान ठेले वालों द्वारा एक समय में एक घर के सदस्य को फल एवं सब्जी विक्रय कर सकेगा।उन्होंने बताया कि डोर- टू -डोर डिलीवरी हेतु साइकिल रिक्शा, ई-रिक्शा के माध्यम से भी किराने एवं आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करवाई जाए जिससे लॉकडाउन अवधि के दौरान उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन स्थानीय निकाय एवं पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापार संघों से बात कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा डोर- टू -डोर डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि कोई ऎसा क्षेत्र है जहां पर होम डिलीवरी की व्यवस्था नहीं हो सके वहां पर दैनिक उपयोग की वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति करने के लिए सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा मोबाइल शॉप के माध्यम से आवश्यक वस्तु विक्रय करवाया जाना सुनिश्चित करें।
’सामग्री का वितरण हेतु जिला स्तरीय कमेटी का किया गठन’
श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश में आमजन को सामग्री वितरण के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है कमेटी द्वारा प्रतिदिन किराना व्यवसाय ,होम डिलीवरी करने वाले व्यवसायिक एवं उपभोक्ता भंडार को आने वाली समस्याओं का निराकरण एवं मॉनिटरिंग करेगी।कमेटी द्वारा उपभोक्ता भंडार के मोबाइल शॉप की संख्या, रूट चार्ट का निर्धारण करने सहित आवश्यकता अनुसार वाहनों का अधिग्रहण भी करेगी।
’चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना करनी होगी’
शासन सचिव ने बताया कि प्रदेश में मोबाइल शॉप,किराने की दुकान एवं होम डिलीवरी के संचालन हेतु नियोजित कार्मिक एवं वाहन चालकों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना करनी होगी।उन्होंने बताया कि खुदरा विक्रेताओं को सामग्री की आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा थोक विक्रेताओं का चिन्हीकरण भी किया जाएगा। थोक विक्रेताओं की सूची जिले के समस्त खुदरा विक्रेताओं को उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वे जरूरत के अनुसार सामग्री प्राप्त कर सकें।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

राजस्थान में #Corona से पहली मौत का मामला

Next Post

लॉकडाउन की सख्ती से पालना निर्देश आमजन के लिए प्रबंध हो कि राजस्थान मिसाल बने -मुख्यमंत्री

Related Posts

प्रधानमंत्री मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में ऊना और चंबा जाएंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। ऊना में प्रधानमंत्री ऊना हिमाचल रेलवे…
Read More
Total
0
Share