जयपुर: जयपुर में जिफ के नाम से मशहूर जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लगातार 11 सफल आयोजन के चलते, राजधानी जयपुर फिल्म नगरी बन चुकी है। जिफ के कुछ कार्यक्रम तो इतने सार्थक रहे हैं, कि इन्हें अब बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता बन पड़ी है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा अगले साल से जयपुर फिल्म मार्केट-जेएफएम की शुरुआत की जा रही है।
जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों को बताया कि फिल्म मार्केट जिफ के साथ बहुत छोटे स्तर पर आयोजित किया जाता रहा है। जिफ मार्केट में ही भारत की सबसे बड़ी को-प्रोडक्शन मीट का आयोजन पिछले 7 साल से हो रहा है। लेकिन अब अब वक्त आ गया है की इस हिस्से को विश्व के सबसे बड़े कार्यक्रम के रूप में अब कान फिल्म मार्केट, यूरोपियन फिल्म मार्केट और अमेरिकन फिल्म मार्केट को टक्कर देते हुए उनसे भी बेहतर डिजाइन किया जाए। इसी सोच के साथ जयपुर फिल्म मार्केट की ग्लोबल लॉन्चिंग आज विश्व फिल्म इंडस्ट्री के लिए की गई है।
जेएफएम के लिए आज से ही फिल्म सब्मिशन, डेलीगेट्स रजिस्ट्रेशन और सर्विसेज बुकिंग ओपन हो चुकी है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट की वेबसाईट, जिसमें कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स के साथ डवलप किया है, की लॉन्चिंग की गई। इस समय जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज, जेएफएम की डायरेक्टर प्रज्ञा राठौर, जिफ के प्रवकता राजेन्द्र बोड़ा और जिफ आयोजन समिति के सदस्य नंदकिशोर झलानी, डा. ईश मुंजाल और अजय काला उपस्थित थे।
जेएफएम से फिल्म उद्योग, इंडस्ट्री और फिल्म टूरिज्म को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के किसी भी बड़े प्रोजेक्ट की तुलना में राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जा सकेगा।
आने वाले दस सालों में इस प्रोजेक्ट का टर्नओवर सालाना 100 करोड़ रुपये के लगभग आँका गया है।
आने वाले 10 सालों में सालाना 10000 से ज्यादा डेलीगेट्स पूरे विश्व से इसमें भाग लेने जयपुर आएंगे।
इस प्रोजेक्ट से एयरलाईन और होटल इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होगा। लोकल मार्केट को बड़े स्तर पर फायदा होगा।
भारत की फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान मिल सकेगी।
जिफ आयोजन समिति के सदस्य नंदकिशोर झलानी ने कहा कि ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें सरकार बड़े स्तर पर आर्थिक सहयोग करे तो राजस्थान और जयपुर के पर्यटन को एक नई रफ्तार मिल सकेगी।
ये प्रोजेक्ट एक क्रमिक यात्रा और विकास का हिस्सा है, जिसके तहत धीरे धीरे इसके लक्ष्यों तक पहुंचा जा सकेगा।
जिफ आयोजन समिति के सदस्य अजय काला ने कहा कि जयपुर फिल्म मार्केट से राजधानी में पर्यटन, सिनेमा उद्योग और अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ पहुँचेगा। आगामी वर्ष 2020 में 18 से 20 जनवरी तक जयपुर फिल्म मार्केट व्यापक पैमाने पर आयोजित होगा, जहाँ 1000 से अधिक इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे। यहाँ 500 से अधिक प्रोडक्शन कंपनियाँ और लगभग 1000 से अधिक नई फिल्मों और नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा होगी। आपको जानकर अचरज होगा कि जयपुर फिल्म मार्केट के ज़रिए एक ही मंच पर जहाँ 500 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग होंगी, वहीं 50 से ज्यादा मीट्स, वर्कशॉप्स होंगी, जहाँ 100 से ज्यादा देशी विदेशी वक्ता और विशेषज्ञ दर्शकों से मुखातिब होंगे।
जिफ आयोजन समिति के सदस्य डा. ईश मुंजाल ने कहा कि जयपुर फिल्म मार्केट फिल्म बनाने वालों के लिए ऐसी जगह है, जहाँ वे फिल्मों के खरीदारों से सीधा मिल सकते हैं। यहाँ उन्हें परिवार जैसा माहौल मिलेगा, जहाँ वे नए सम्पर्क बना सकेंगे। यह एक ऐसा मंच होगा, जहाँ क्षेत्रीय से लेकर अन्तरराष्ट्रीय सिनेमा एक ही छत के नीचे मौजूद होगा।
जिफ के प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में जिफ के दौरान को – प्रोडक्शन मीट्स का होना, इतना कारगर रहा है कि जयपुर फिल्म मार्केट को अलग से आयोजित करने की आवश्यकता महसूस हुई।
जनवरी 2020 में, गुलाबी नगरी की गुलाबी सर्द जनवरी में जयपुर फिल्म मार्केट आयोजित होने जा रहा है, जहाँ दुनिया के कोने – कोने से फिल्मकार अपनी फिल्म सब्मिट करेंगे, ताकि वे अपने फिल्म वितरकों, प्रोड्यूसर्स और एग्ज़िबिटर्स तक पहुँचा सकें।
अधिक जानकारी के लिए – http://jaipurfilmmarket.org