जयपुर में अब जयपुर फिल्म मार्केट का विश्वस्तरीय आयोजन

फिल्म उद्योग, इंडस्ट्री और फिल्म टूरिज़्म को बड़े स्तर पर मिलेगा बढ़ावा । जयपुर फिल्म मार्केट में आने वाले सालों में विश्व की लारजेस्ट कोनफ्रेंस सीरीज देखने को मिलेगी ।
JAIPUR FILM MARKET -Website-launch

जयपुर: जयपुर में जिफ के नाम से मशहूर जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लगातार 11 सफल आयोजन के चलते, राजधानी जयपुर फिल्म नगरी बन चुकी है। जिफ के कुछ कार्यक्रम तो इतने सार्थक रहे हैं, कि इन्हें अब बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता बन पड़ी है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा अगले साल से  जयपुर फिल्म मार्केट-जेएफएम की शुरुआत की जा रही है।

जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों को बताया कि फिल्म मार्केट जिफ के साथ बहुत छोटे स्तर पर आयोजित किया जाता रहा है। जिफ मार्केट में ही भारत की सबसे बड़ी को-प्रोडक्शन मीट का आयोजन पिछले 7 साल से हो रहा है। लेकिन अब अब वक्त आ गया है की इस हिस्से को विश्व के सबसे बड़े कार्यक्रम के रूप में अब कान फिल्म मार्केट, यूरोपियन फिल्म मार्केट और अमेरिकन फिल्म मार्केट को टक्कर देते हुए उनसे भी बेहतर डिजाइन किया जाए। इसी सोच के साथ जयपुर फिल्म मार्केट की ग्लोबल लॉन्चिंग आज विश्व फिल्म इंडस्ट्री के लिए की गई है।

जेएफएम के लिए आज से ही फिल्म सब्मिशन, डेलीगेट्स रजिस्ट्रेशन और सर्विसेज बुकिंग ओपन हो चुकी है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट की वेबसाईट, जिसमें कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स के साथ डवलप किया है,  की लॉन्चिंग की गई। इस समय जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज, जेएफएम की डायरेक्टर प्रज्ञा राठौर, जिफ के प्रवकता राजेन्द्र बोड़ा और जिफ आयोजन समिति के सदस्य नंदकिशोर झलानी, डा. ईश मुंजाल और अजय काला उपस्थित थे।

जेएफएम से फिल्म उद्योग, इंडस्ट्री और फिल्म टूरिज्म को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के किसी भी बड़े प्रोजेक्ट की तुलना में राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जा सकेगा।

आने वाले दस सालों में इस प्रोजेक्ट का टर्नओवर सालाना 100 करोड़ रुपये के लगभग आँका गया है।  

आने वाले 10 सालों में  सालाना 10000 से ज्यादा डेलीगेट्स पूरे विश्व से इसमें भाग लेने जयपुर आएंगे।

इस प्रोजेक्ट से एयरलाईन और होटल इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होगा। लोकल मार्केट को बड़े स्तर पर फायदा होगा।

भारत की फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान मिल सकेगी।

जिफ आयोजन समिति के सदस्य नंदकिशोर झलानी ने कहा कि ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें सरकार बड़े स्तर पर आर्थिक सहयोग करे तो राजस्थान और जयपुर के पर्यटन को एक नई रफ्तार मिल सकेगी।

ये प्रोजेक्ट एक क्रमिक यात्रा और विकास का हिस्सा है, जिसके तहत धीरे धीरे इसके लक्ष्यों तक पहुंचा जा सकेगा।  

जिफ आयोजन समिति के सदस्य अजय काला ने कहा कि जयपुर फिल्म मार्केट से राजधानी में पर्यटन, सिनेमा उद्योग और अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ पहुँचेगा। आगामी वर्ष 2020 में 18 से 20 जनवरी तक जयपुर फिल्म मार्केट व्यापक पैमाने पर आयोजित होगा, जहाँ 1000 से अधिक इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे। यहाँ 500 से अधिक प्रोडक्शन कंपनियाँ और लगभग 1000 से अधिक नई फिल्मों और नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा होगी। आपको जानकर अचरज होगा कि जयपुर फिल्म मार्केट के ज़रिए एक ही मंच पर जहाँ 500 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग होंगी, वहीं 50 से ज्यादा मीट्स, वर्कशॉप्स होंगी, जहाँ 100 से ज्यादा देशी विदेशी वक्ता और विशेषज्ञ दर्शकों से मुखातिब होंगे।

जिफ आयोजन समिति के सदस्य डा. ईश मुंजाल ने कहा कि जयपुर फिल्म मार्केट फिल्म बनाने वालों के लिए ऐसी जगह है, जहाँ वे फिल्मों के खरीदारों से सीधा मिल सकते हैं। यहाँ उन्हें परिवार जैसा माहौल मिलेगा, जहाँ वे नए सम्पर्क बना सकेंगे। यह एक ऐसा मंच होगा, जहाँ क्षेत्रीय से लेकर अन्तरराष्ट्रीय सिनेमा एक ही छत के नीचे मौजूद होगा।

जिफ के प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में जिफ के दौरान को – प्रोडक्शन मीट्स का होना, इतना कारगर रहा है कि जयपुर फिल्म मार्केट को अलग से आयोजित करने की आवश्यकता महसूस हुई।

जनवरी 2020 में, गुलाबी नगरी की गुलाबी सर्द जनवरी में जयपुर फिल्म मार्केट आयोजित होने जा रहा है, जहाँ दुनिया के कोने – कोने से फिल्मकार अपनी फिल्म सब्मिट करेंगे, ताकि वे अपने फिल्म वितरकों, प्रोड्यूसर्स और एग्ज़िबिटर्स तक पहुँचा सकें।

अधिक जानकारी के लिए – http://jaipurfilmmarket.org

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Ramnarayan Meena

कांग्रेस MLA रामनारायण मीना का दावा- नहीं सुधरे तो जुलाई तक बर्खास्त हो जाएगी राजस्थान सरकार!

Next Post
10th RBSE Exam Result

राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषितः 79.85 फीसदी छात्र हुए पास

Related Posts
Help will be done with the joint efforts of Lakshyaraj Singh Mewar and Rajasthan Police

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य

मेवाड़ और राजस्थान पुलिस की अभिनव पहल - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गेहूं, चावल, दाल, शक्कर, डॉग फूड, तेल और घी, डॉ. राजीव पचार, एस. पी. उदयपुर को आगे वितरण हेतू सुपुर्द किए |
Read More

कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण फैसले तदर्थ बोनस मिलेगा, वेतन कटौती अब स्वैच्छिक होगी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी से उपजी विकट स्थितियों के बावजूद कर्मचारियों के हित में दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस दिए जाने का निर्णय लिया है। साथ ही, उन्होंने कुछ कर्मचारी साथियों की ओर से वेतन कटौती समाप्त करने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के लिए हर माह की जा रही वेतन कटौती को भी आगे से स्वैच्छिक किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
Read More
Total
0
Share