कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हैल्थ प्रोटोकाल का पालन करें-महानिदेशक पुलिस
17 सितम्बर। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित हैल्थ प्रोटोकाल की सख्ती से पालना आवश्यक है।
महानिदेशक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आदि सतर्कताएं बरतने पर विशेष ध्यान देने की अपील की हैै।
राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत 7 लाख 11 हजार चालानप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 7 लाख 11 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 10 करोड 39 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख 69 हजार 532, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 12 हजार 860, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 4 लाख 26 हजार 620 व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।
एमवी एक्ट में 1 लाख 67 हजार वाहन जब्तनिषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 659 एफआईआर दर्ज कर अब तक 8 हजार 114 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 9 लाख 69 हजार 748 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 67 हजार 390 वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 17 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
सीआरपीसी प्रावधानों के तहत 27 हजार से अधिक गिरफ्तारप्रदेश में 27 हजार 531 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 219 मुकदमे दर्ज कर 302 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 232 को गिरफ्तार किया गया है। लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी करते पाये गये दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 145 मुकदमे दर्ज कर 103 को गिरफ्तार किया गया एवं 64 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हेै।
Related Posts
कोविड वेक्सीनेशन का तीसरा चरण एक मार्च से – 60 वर्ष से अधिक आयु वाले और 45 से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति भी होंगे शामिल – मुख्य सचिव
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि कोविड वेक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल और अधिक आयु के बुजुर्गों के साथ-साथ 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भी शामिल किया गया है। अब सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया जाएगा।
India should integrate AI with education to become world leader: Sikka
Former Infosys CEO Vishal Sikka, who has announced a new AI startup with $50 million fund, believes India…
आयकर विभाग तय लक्ष्य पाने के करीब
31 मार्च 2019 तक टैक्स कलेक्शन का टारगेट, वित्त वर्ष 2018-19 का रिवाइज टारगेट था 12 लाख करोड़…