राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में लागू होगी पेपरलैस व्यवस्था 10 लाख सालाना पेपर की होगी बचत

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में लागू होगी पेपरलैस व्यवस्था10 लाख सालाना पेपर की होगी बचत

Deputy Director State Insurance And Provident Fund Department Will Be Saving 10 Lakh Papers Per Year By Going Paperless.

जयपुर, 20 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्मिंकों के लिए राज्य बीमा, जीपीएफ ऋण एवं आहरण के सम्बन्ध में पेपरलैस व्यवस्था करने जा रहा है। पूर्व में आवेदक को ऑनलाईन आवेदन के साथ हार्ड कॉपी भी जमा करवानी होती थी, किन्तु अब हार्ड कॉपी के स्थान पर स्केण्ड डॉक्यूमेन्ट्स के साथ पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यह व्यवस्था पायलट बेसिस पर अभी विभाग के जिला कार्यालय सचिवालय में आरम्भ होगी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक श्री आनंद स्वरूप ने बताया कि विभाग में 2009-10 से ही कम्प्यूटराइजेशन आरम्भ हो चुका है तथा लगभग 6.50 लाख कार्मिंकों की आईडी एसआईपीएफ पोर्टल पर सर्जित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग में पेपरलैस व्यवस्था लागू होने से कोरोना संक्रमण के इस दौर में राज्यकर्मिंयो को बीमा कार्यालय आना-जाना नहीं पडे़गा साथ ही कागज की बचत के साथ पर्यावरण भी स्वच्छ और संरक्षित रहेगा।
विभाग के अतिरिक्त निदेशक (सिस्टम) श्री योगमित्र दिनकर ने बताया कि वर्तमान में विभाग में प्रतिवर्ष लगभग 1.89 लाख प्रावधायी निधि, जीपीएफ आहरण एवं एक लाख राज्य बीमा ऋण आवेदन प्राप्त होते हैं। इनके साथ 5-6 प्रपत्र, जीपीएफ, बीमा पासबुक, रिकार्ड बुक भी संलग्न की जाती है। अब पेपरलैस व्यवस्था के लागू हो जाने से लगभग 10 लाख सालाना पेपर की बचत होगी। पेपरलैस आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट www.sipf.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Rajasthan Online Tehsil

मार्च 2021 तक सभी तहसीलों को ऑनलाइन किया जाए लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर राहत दिलाएं – राजस्व मंत्री 338 तहसीलों में से 245 तहसीलें ऑनलाइन

Next Post

मास्क नहीं लगाने वालों को बांटेगे मास्क – जयपुर नगर निगम और यातायात पुलिस का विशेष अभियान

Related Posts

उदयपुर संभाग को मिलेगी राज्य सरकार की सौगात – कुंभलगढ़ में बनेगा आयुर्वेद विभाग का मेडिट्यूरिज्म सेन्टर

उदयपुर, 18 अगस्त/आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देशानुसार कुम्भलगढ़ में आयुर्वेद विभाग का मेडिट्यूरिज्म सेन्टर बनाया जायेगा।…
Read More

Dusherra and Khejari Poojan | Royal Mewar Traditions

The celebrations of Vijaidashmi on Ashvin Shukla Dashmi have many royal Mewar traditions attached to it. One of them used to be Ahida ki Shikar, the first hunting expedition in the new hunting season after the rains; to go on important expeditions and to form a strong bond between the Maharana and the nobles, for which a feast used to be organized in the Palace.
Read More
Total
0
Share