जानिए कैसे वाईफाई स्कीमर डिवाइस चुरा रहा है आपकी मेहनत का पैसा

इंटरनेट आज की दुनिया में रोटी, कपडा और मकान के बाद इंसान की एक एहम जरूरतों में से एक है। लेकिन जिस तरह एक सिक्के के दो पहलु होते है उसी तरह इंटरनेट के फायदों के साथ साथ नुकसान की सूचि भी काफी लम्बी है। दुनिया में बढ़ते अपराधों ने भी तकनिकी मोड़ ले लिया है। दुनिया में जहा इंटनेट का अविष्कार लोगो की सुविधा बढ़ाने के लिया किया गया था, आज वही इंटरनेट अपराधों के बढ़ने का माध्यम भी हो चुका है।

इंटरनेट आज की दुनिया में रोटी, कपडा और मकान के बाद इंसान की एक एहम जरूरतों में से एक है। लेकिन जिस तरह एक सिक्के के दो पहलु होते है उसी तरह इंटरनेट के फायदों के साथ साथ नुकसान की सूची भी काफी लम्बी है। दुनिया में बढ़ते अपराधों ने भी तकनीकी मोड़ ले लिया है। दुनिया में जहाँ इंटनेट का अविष्कार लोगो की सुविधा बढ़ाने के लिया किया गया था, आज वही इंटरनेट अपराधों के बढ़ने का माध्यम भी हो चुका है।

आज की दुनिया में बढ़ते दहशत भरे कारनामो को देखते हुए, इंसान अपने पैसों को सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक में ही महसूस करता है, बैंको ने भी लोगो की सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तरह तरह के सुविधाजनक प्रस्तावों के साथ लोगो का विश्वास पाया है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसी अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध है। जहाँ एक और इन सब का उद्देश्य काम को आसान करना था , वही कुछ बीमार मानसिकता वाले लोगो ने इसे भी अपकर्मो का जरिया बना लिया है।

इन दिनों बिना ओटीपी के पैसे निकलने के मामले सामने आ रहे है, वाईफाई स्कीमर जैसे उपकरणों के साथ, लोग आपके क्रेडिट कार्ड , एटीएम कार्ड का सभी डाटा और पिन नंबर चुरा लेते है। ये डाटा डिवाइस अपनी मेमोरी में सुरक्षित स्टोर कर लेता है, जिसके ज़रिये कार्ड क्लोनिंग की जा सकती है।

स्कीमर डिवाइस क्या है ?

स्कीमर डिवाइस, एटीएम कार्ड कार्ड स्वाइप कर उस कार्ड का डाटा चुरा लेने वाला एक डिवाइस है। इस डिवाइस को स्वाइपिंग मशीन में उपयोगकर्ता की नज़रो से बचा कर लगाया जाता है। पर इस बढ़ते तकनीकी दौर में, एटीएम में स्किमर डिवाइस नहीं होने के बाद भी साइबर एक्सपर्ट (Cyber ​​expert) के कार्ड का डेटा और पिन चोरी करना मुमकिन हो गया है। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार एटीएम बूथ से कुछ दूरी पर रखे एक स्किमर डिवाइस से भी डाटा चुरा लिया जा सकता है। यह डिवाइस आपके कार्ड का डाटा 100 मीटर की दुरी से भी चुरा सकता है।

इन सब से बचने का एक मात्र सबसे बेहतर उपाय सतर्क रहना ही माना गया है। इन सब तरीको के अपराधों के लिए सरकार द्वारा कुछ सुरक्षा उपाय बताये गए है , जो कुछ इस प्रकार है :
•वाईफाई स्कीमर डिवाइस के आ जाने से ठगी होना ज्यादा आसान हो गया है, इसलिय डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से बचे।
•बाज़ार में कई तरह के स्कैनर कोड उपलब्ध है, कार्ड के बजाय उनके इस्तेमाल से डाटा चोरी होने की सम्भावनाये काफी स्टार तक काम हो जाएगी।
•समय समय पर अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बदलते रहे।
•अपने कार्ड को लेदर या ब्लॉकिंग पॉकेट के अंदर रखे अथवा एक्सपोज़र को रोकने के लिए आर ऍफ़ आई डी [रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन] के पॉकेट में रखे।
•एस बी आई के योनो ऍप में एटीएम को बंद चालू करने की सुविधा का इस्तेमाल करते हुए आप अपने एटीएम को जरुरत के वक्त ही चालू रखे, ये अप्पके खाते को और भी ज्यादा सुरक्षित रखने में सक्षम रहेगा।
•बैंको को भी अपने अपने स्तर पर कार्ड की जांच करते रहना चाहिए ताकि कोई भी तरीके का क्लोनिग डिवाइस या ट्रैकर लगा हो तो तुरंत पता लगाया जा सके।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Shuddh Ke Liye Yuddh

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 50 किलो पुरानी मिठाइयां एवं घेवर नष्ट कराया

Next Post

Pubg to be completely stop in India from today

Related Posts
Corona Virus Hospital Information of Udaipur

उदयपुर जिला कलक्टर की पहल …अब एक क्लिक पर मिलेगा सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज का डेटा अस्पताल का पता, प्रभारी, बेड और संसाधनों की जानकारी लेना अब हुआ आसान

राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों को जल्द से जल्द उचित इलाज उपलब्ध कराने की दृष्टि से उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा एक वेबसाईट का निर्माण किया गया है।
Read More

पीएम मोदी आज करेंगे टैक्स के नए प्लेटफॉर्म की शुरुआत

ईमानदार टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहन और कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार…
Read More

एमबीबीएस सीटों की वृद्धि को स्वीकृत

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा प्रदेश के सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ करने तथा एमबीबीएस की अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
Read More
Total
0
Share