COVID-19 समीक्षा बैठक अब तक राजस्थान मॉडल स्टेट, आगे भी रहे बेहतर प्रबंधन आगामी तीन माह चुनौतीपूर्ण, व्यवस्थाओं में न रहे कोई कमी -मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन में राजस्थान देश में एक मॉडल स्टेट के रूप में सामने आया है और देश-दुनिया में हमारे प्रयासों की सराहना हुई है।
"Free Treatment For Critical Covid Patients In Private Hospitals": Ashok Gehlot

जयपुर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन में राजस्थान देश में एक मॉडल स्टेट के रूप में सामने आया है और देश-दुनिया में हमारे प्रयासों की सराहना हुई है। त्यौहारी सीजन, सर्दी के मौसम एवं प्रदूषण के कारण आगामी तीन माह कोविड की दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। ऎसे में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं अन्य संबंधित विभाग पहले की तरह ही आगे भी समन्वय एवं पूरी क्षमता के साथ कोविड-19 का बेहतरीन प्रबंधन करें ताकि आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति विस्फोटक नहीं हो।

श्री गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फं्रेसिंग के माध्यम से राजधानी से लेकर ब्लॉक स्तर तक कोविड-19 की समीक्षा कर रहे थे। तीन घंटे से अधिक समय तक चली वीसी में मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पालिका के अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ संवाद कर कोविड-19 की जमीनी हकीकत जानी। आमजन के लिए फेसबुक, यूटयूब सहित अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए कान्फ्रेंस का लाइव प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका, फ्रांस, यूके, इटली सहित कई देशों में दूसरे चरण में कोविड-19 संक्रमण काफी तेजी से फैला। कई देशों में दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा। हमारे देश में भी आने वाले समय में संक्रमण बढ़ने की आशंका है। इसे देखते हुए सम्बन्धित अधिकारी सभी जिलों में पहले से ही तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें ताकि हमारे अब तक के प्रयास बेकार ना जाएं और हम आगे भी कोरोना से सफलतापूर्वक लड़ सकें। उन्होंने कहा कि पड़ौसी राज्यों से आने वाले मरीजों को भी उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रखें।

श्री गहलोत ने कहा कि हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जॉ बाइडेन ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पूरे देश में मास्क को अनिवार्य रूप से लागू करेंगे, लेकिन राजस्थान देश का ऎसा पहला राज्य है जिसने मास्क के लिए जनआंदोलन जैसा कार्यक्रम प्रारंभ किया है। साथ ही, प्रदेश में मास्क की अनिवार्यता के लिए कानून भी लाया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार मास्क ही वर्तमान में कोरोना की वैक्सीन है। हर व्यक्ति आवश्यक रूप से मास्क लगाए, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति का जीवन खतरे में डालने का अधिकार नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग की पर्याप्त क्षमता उपलब्ध है। संक्रमण रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से सम्बन्धित आंकड़ों में पूरी पारदर्शिता रखी जा रही है। प्रदेश में कोरोना की वास्तविक स्थिति छुपाने की कोई आवश्यकता ही नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने कोरोना के लिए उत्कृष्ट प्रबंधन किया है और हमारे पास पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन एवं आईसीयू बैड, वेन्टीलेटर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने ‘कोई भूखा नहीं सोए’ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह इस संकल्प को साकार किया गया। आगे भी यह ध्यान रखा जाए कि कोई व्यक्ति खाद्यान्न एवं राशन के लिए परेशान न हो। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में संसाधनों को लेकर किसी तरह की कमी नहीं रखेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सर्दी में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए विभाग पूरी तैयारी रखे। उन्होंने कहा कि 2000 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। इससे चिकित्सकों की कमी काफी हद तक पूरी हो सकेगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि अधिकारी जिला मुख्यालय स्तर के अस्पतालों का दौरा कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाएं।मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी भी बरकरार है। ऎसे में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। पुलिस महानिदेशक श्री एम.एल. लाठर ने कहा कि त्यौहारी सीजन में हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए आमजन को जागरूक करना होगा।

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। अब तक संक्रमण की दर 5.47 प्रतिशत रही है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7.18 प्रतिशत है। इसी तरह, वर्तमान में कोरोना से मृत्युदर प्रदेश में 0.94 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.48 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दैनिक समीक्षा कर सभी आवश्यक इन्तजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने बताया कि संक्रमण रोकने में मास्क बेहद कारगर है। प्रदेश में इसके लिए चल रहे जनआंदोलन के सकारात्मक परिणाम आए हैं।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि कोरोना जांच नेेगेटिव आने के बावजूद सिरदर्द, खांसी, जुकाम, वायरल फीवर आदि लक्षण हों तो चिकित्सक से आवश्यक रूप से परामर्श लें। उन्होंने बताया कि आरयूएचएस हॉस्पीटल में कोविड के ऎसे रोगियों के लिए डे-केयर सेन्टर शुरू किया है, जो किन्हीं कारणों से अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकते हैं। उन्हें डे-केयर सुविधा में कोविड उपचार दिया जा रहा है।

चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर बेफिक्री आने वाले समय में घातक हो सकती है। सर्दी के मौसम और प्रदूषण के कारण संक्रमण बढ़ सकता है। ऎसे में मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। को-मोरबिड रोगी कम से कम घर से बाहर निकलें।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
UCCI Udaipur News

जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारियों के साथ औद्योगिक विशयों एवं प्रकरणों पर UCCI में परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन

Next Post

INDIAN ARMY HANDS OVER 20 FULLY TRAINED MILITARY HORSES AND 10 MINE DETECTION DOGS TO BANGLADESH ARMY

Related Posts

जन आंदोलन से ही बढ़ते हुए कोरोना संकट पर लगाम लगाई जा सकती है -मुख्यमंत्री

राजस्थान में प्रदेशवासियों को कोरोना वायरस से स्वयं को तथा दूसरों कोे संक्रमित होने से बचाने के लिए जन आन्दोलन की शुरूआत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस से होगी।
Read More
Total
0
Share