कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर विभिन्न कमेटियों की बैठक सम्पन्न, कलक्टर ने सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पूर्ण एहतियात बरतने के दिए निर्देश

जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफ), शहरी टास्क फोर्स (यूटीएफ) तथा एईएफआई कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
vaccination meeting in udaipur

उदयपुर, 14 जनवरी- जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफ), शहरी टास्क फोर्स (यूटीएफ) तथा एईएफआई कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलक्टर ने वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की गई तैयारियांे के संबंध में समीक्षा की और राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने वैक्सीनेशन के दौरान पूर्ण एहतियात बरतने यथा सभी सेशन साइट्स पर फिजिशियन लगाने, एम्बुलेंस की व्यवस्था, एईएफआई किट, बेड रिजर्व रखने, अलग से कमरा आरक्षित रखने, आक्सीजन के साथ आवश्यक इमरजेंसी सुविधाओं की व्यवस्था करने, कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने, सभी वैक्सीनशन साइट्स पर सुरक्षा के इंतजाम करने आदि निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने सभी बीसीएमओ को एईएफआई की पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गये स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश प्रदान किए है। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन का उपयोग निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार करने, लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप वैक्सीन का वितरण करने, वैक्सीन के परिवहन, वितरण एवं वैक्सीनेशन के दौरान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान लगाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर 9 सेशन साइट्स चिन्हित कर दी गई है। इनमें आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 एसएसबी, जिला चिकित्सालय चांदपोल, सेटेलाइट हॉस्पीटल सेक्टर 6, एएनएमटीसी सलूम्बर, सीएचसी नाई, सीएचसी मावली, सीएचसी भीण्डर, यूसीएचसी भुवाणा व यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 में वैक्सीनेशन को लेकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर दी गई है।

बैठक में आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, एमबी अधीक्षक डॉ. आर.एल सुमन, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. तरूण रेलोत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.एल.मेघवाल, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक आमेटा आरसीएचओ डॉ. अंकित जोशी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अक्षय व्यास ने वैक्सीनेशन के दौरान रखने वाली सावधानियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
बैठक में जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर, यूआईटी सचिव अरूण हसीजा, नगर निगम उपायुक्त अनिल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं तीनों समितियों के सदस्य मौजूद रहे।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Rajasthan is ready for Covid Vaccination

राजस्थान वैक्सीनेशन के लिए तैयार प्रथम चरण में 4.5 लाख हैल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Next Post
Amazon launches ‘Prime Video Mobile Edition’ in India starting ₹89

Amazon launches ‘Prime Video Mobile Edition’ in India starting ₹89

Related Posts
AC at Low Price by Modi Government

सत्ता में जोरदार वापसी के साथ ही मोदी सरकार अब आम आदमी को सस्ते में AC उपलब्ध कराएगी

सस्ते दामों पर एसी उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा, इसके लिए बिल दिखाना होगा
Read More
Total
0
Share