जयपुर, 18 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोविड संक्रमित मरीजों को राहत देते हुए कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिजनों को पीपीई किट व अन्य सुरक्षित साधनों के साथ मरीजों से मिलने व उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के एकाकीपन व उसके कारण उत्पन्न तनाव को कृष्टिगत रखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित मरीज जो राजकीय अथवा निजी चिकित्सालयों में उपचाररत हैं, उनसे उनके परिजनों व रिश्तेदारों को समस्त सुरक्षात्मक उपाय (यथा पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, नियत दूरी आदि) अपनाते हुए अस्पताल द्वारा तय समय अवधि में मिलने दिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि मरीज के परिजन अथवा रिश्तेदार यदि मरीज को घर का खाना देना चाहते हैं तो वह भी निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार दिया जा सकता है।
श्री अरोरा ने बताया कि अस्पतालों को भी निर्देशित किया गया है कि कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बैड क्षमता को देखते हुए, उपचार हेतु आने वाले मरीजों की सुविधा व आपात स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर तथा स्ट्रेचर एवं छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर हैल्प डेस्क पर उपलब्ध रखा जाना सुनिश्चित करें, जिससे आपात स्थिति में आवश्यकता होने पर मरीज को व्हील चेयर या स्ट्रेचर पर ही लो फ्लो ऑक्सीजन, सिलेण्डर के माध्यम से उपलब्ध करावें ताकि मरीज को आपातकालीन स्थिति में तत्काल राहत देते हुए मरीज की स्थिति को स्थिर किया जा सके।
ENGLISH VERSION
Now family members can meet the corona infected patients, can also provide home-cooked food
Jaipur, September 18.Health Minister Dr. Raghu Sharma providing relief to COVID infected patients has directed to allow their family members to meet them by wearing PPE kit and other protective means and also to provide them home cooked food.
The health department principal secretary Shri Akhil Arora has issued this direction looking at the loneliness of corona infected patients and the stress caused because of it. According to the instructions, those patients infected with COVID-19 and are undergoing treatment at government/private hospitals, their family members/relatives can be allowed to meet them by adopting all protective measures ( such as PPE kit, mask, gloves, fixed distance) during the visiting hours decided by the hospital. Besides this, it has also been directed that the family member/relative of the patient wants to give home cooked food to the patient then they can give it according to the prescribed protocol.
Along with, directions have been given to ensure sufficient quantities of wheelchairs/stretches and small oxygen cylinders are kept at the Help Desk as per the capacity of beds at the COVID Dedicated Hospitals looking to the emergency situation and for the facility of the patients coming for treatment. The Help Desk in case of emergency situations could provide low flow oxygen through the cylinder on the wheelchair/stretcher and stabilize the patient by providing immediate relief in emergency situations.