जयपुर, 20 सितम्बर। प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार की व्यवस्था में बेहतर समन्वय के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 का सुदृढ़ीकरण किया गया है । साथ ही जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित किये गए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि हेल्पलाइन 181 से कोरोना महामारी से प्रभावित व्यक्ति या उनके परिजन कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सलाह प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आमजन कोरोना से संबंधित अपनी किसी भी परेशानी के बारे में भी राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 पर अवगत करा सकते हैं। इस हेल्पलाइन के लिए पर्याप्त टेलीफोन लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ।
डॉ शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी जिलों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड तथा वेन्टिलेटर जैसे जीवन रक्षक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अखिल अरोरा ने रविवार को जिला कलेक्टर, एडीएम, सीएमएचओ व पीएमओ की वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने भी इस वीसी में आवश्यक जानकारी दी।
श्री अरोरा ने बताया कि हेल्पलाइन 181 पर आने वाली कोरोना से संबंधित जानकारी तथा आमजन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों की सहायता के लिए राज्य व जिला स्तरीय वॉर रूम 24X7 काम करेंगे।
ENGLISH VERSION
Jaipur, September 20. State-level Helpline 181 has been strengthened for better coordination in preventing and treatment of corona pandemic infection in the State. Besides this, War Room has been established up to the district-level.
Health Minister Dr Raghu Sharma said that the person affected with corona or their family members can get any kind of information or advice related to corona from the Helpline 181. Along with, the general public can also apprise the State-level Helpline 181 with the problems they face related to corona. Adequate telephone lines are being ensured for this Helpline.
Dr Sharma said that proper arrangements have been made for treatment of corona at all the districts in the State. There is adequate arrangement of lifesaving equipment such as oxygen beds, ICU beds and ventilators in all the districts. He said that corona patients will get adequate treatment in the State.
Video Conference with District CollectorsHealth department Principal Secretary Shri Akhil Arora on Sunday gave necessary directions to all District Collectors, ADMs, CMHOs and PMOs through video conference. Medical Education Secretary Shri Vaibhav Galriya too gave necessary information in this VC.
Shri Arora said that people calling on Helpline 181 will be given information related to corona and problems brought to notice by the general public will be resolved. He said that the state and district level war rooms for the assistance of corona patients and their family members will function round the clock.