राजस्थान सरकार का नया नियम, क्वारंटाइन लोगों को हर दो घंटे में भेजनी होगी ‘सेल्फी’

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने अब और सख्ती कर दी है. क्वारंटाइन में होने के बावजूद बाहर निकलकर नियमों का उल्लंघन करने वाले कोरोना संदिग्धों पर सरकार अब सीधे निगरानी रखेगी.

राजस्थान सरकार ने इसके लिए मोबाइल ऐप की तकनीक का सहारा लिया है. इसके तहत संदिग्ध को हर दो घंटे में अपनी सेल्फी (जिस जगह उसे क्वारंटाइन किया है, वहां से) खींचकर सरकार के बनाए एप पर अपलोड करनी होगी.

इतना ही नहीं, उक्त व्यक्ति को ऐप के साथ-साथ ई-मेल भी भेजना होगा. मुख्य सचिव की ओर से जारी इस गाइड लाइन के मुताबिक यदि जिस व्यक्ति के पास मोबाइल में ये सुविधा नहीं है यानी मल्टीमीडिया मोबाइल नहीं है, उनको सरकार मोबाइल नंबरों के आधार पर लोकेशन के जरिए ट्रेस किया जाता रहेगा. इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल नंबर देकर उनके मोबाइल लोकेशन को ट्रैकिंग पर डाला जाएगा.

क्वारंटाइन व्यक्ति यदि अपने स्थान को छोड़कर कहीं जाता है तो उसके परिवार की ये जिम्मेदारी होगी कि वह उसके संबंध में पुलिस या चिकित्सा विभाग को सूचित करें. अगर कोई व्यक्ति क्वारंटाइन के तहत बनाए नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 के तहत कार्यवाही की जाएगी.

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

आयकर विभाग की लोगों को राहत, टीडीएस छूट का फॉर्म भरने के लिए मिलेगा और समय

Next Post

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3374, जमात की वजह से तेजी से बढ़े मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

Related Posts
जन अनुशासन पखवाड़ा - Lockdown in Rajasthan

Rajasthan में 3 मई तक Lockdown जैसा सख्त कर्फ्यू, नाम दिया ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ – पढ़े पूर्ण गाइडलाइन

राजस्थान में 3 मई तक कर्फ्यू ( जन अनुशासन पखवाड़ा) - प्रदेश में सभी कार्य स्थल व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे। खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, मंडियां और डेयरी शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी
Read More
कैसे बचे ऑनलाइन हो रही नकली विज्ञापन की ठगी से ?

जानिए कैसे बचे ऑनलाइन हो रही नकली विज्ञापन की ठगी से ?

यदि आप फेसबुक चलाते वक्त एक लुभावना सा विज्ञापन देखते है जिसमे एक थाली की कीमत पर तीन थाली मिलने का वादा किया गया हो तो आप तुरंत उस विज्ञापन को ब्लॉक या रिपोर्ट करे और हो सके तो जिस होटल या रेस्टोरेंट का विज्ञापन हो उस होटल का सही नंबर निकाल कर होटल मालिक को सूचित भी करे ताकि वो पुलिस में रिपोर्ट कर सके.
Read More

कोरोना संक्रमित मरीजों की सिटी स्कैन जांच के लिए शुल्क किया निर्धारित

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना मरीजों में फेफड़ों के गंभीर संक्रमण की निजी चिकित्सालयों व जांच प्रयोगशालाओं को एचआर सिटी स्कैन जांच का शुल्क निर्धारित किया गया है।
Read More
Total
0
Share