रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कफ्र्यू नववर्ष की पूर्व संध्या पर रहेगी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। इसकी पालना पुलिस सख्ती से करवायेेगी।
No New Year Party in Rajasthan

जयपुर, 30 दिसम्बर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। इसकी पालना पुलिस सख्ती से करवायेेगी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में कोविड़ की गाइडलाइन की पालना में विशेष आयोजनोें को छोडकर सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध है। शाम 7 बजे बाद सभी प्रतिष्ठान, होटल एवं रेस्टोरेंट बंद रहेंगें।
 उन्होंने बताया कि सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट तथा प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखें एवं कोविड गााइडलाइन व कफ्र्यू की पालना करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि फिलहाल दिन में 82 जगह, शाम को 120 और रात को 90 जगहों पर नाकाबंदी कर सख्ती से जांच की जा रही है। इसके अलावा नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के चिन्हित स्थानों पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी गश्त करेंगे। यदि कोई व्यक्ति कफ्र्यू के दौरान आवाजाही करता हुआ पाया गया तो व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन जब्ती की कार्यवाही भी की जायेगी। 
उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से  बचने के लिये घरों में ही रहें अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। 

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Rajasthan T-20 Team - Ashok Menaria, Dishant Yagnik, Nikhil Doru

Rajasthan T-20 Team का चयन, उदयपुर के अशोक मेनरिया कप्तान, निखिल डोरू चीफ कोच

Next Post
Reliance Jio IUC Ends : Now Enjoy Truly Unlimited Free Calls starting 1st January 2021

ALL CALLS FROM JIO, TO ANY NETWORK, ANYWHERE IN INDIA WILL BE FREE

Related Posts

Rajasthan: अब 9 बजे ही बंद होंगे बाजार 10 शहरों में नाइट कफ्र्यू 10 बजे से

जिन विवाह स्थलों पर निर्धारित सीमा से अधिक लोग समारोह में एकत्रित होते हैं तो उन विवाह स्थलों के संचालक भी जिम्मेदार होंगे। ऎसे विवाह स्थलों को सीज किया जा सकेगा।
Read More
Rajasthan Exam CHO

संविदा सीएचओ भर्ती 2020 अभ्यर्थियों को सभी प्रकार के ऑनलाइन संशोधन करने का अवसर 22 से 24 सितम्बर तक करा सकते हैं संशोधन

जयपुर, 18 सितम्बर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संविदा सीएचओ (कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर) भर्ती 2020 के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में ऑनलाईन संशोधन करने के लिए 22 सितम्बर से 24 सितम्बर 2020 तक अवसर प्रदान किया है।
Read More
Total
0
Share