मेवाड़ के 76 वें वंशधर श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ के 76 वें जन्मदिवस पर सादर समर्पित

मेवाड़ के 76 वें वंशधर श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ के 76 वें जन्मदिवस पर सादर समर्पित
Arvind Singh Mewar - Birthday

अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी, महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, सिटी पैलेस, उदयपुर श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। आप अच्छे खिलाड़ी, पायलट, शिक्षित, कुशाग्र दिमाग, चिन्तनशील तथा सारभूत अध्ययन एवं चिन्तन-मनन कर उसे प्रभावशाली तरीके से लिपिबद् करने अनेक खूबियों के धनी है।
हिन्दी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं पर श्रीजी की समान दक्षता है। हिन्दी-अंग्रेज़ी साहित्य, इतिहास तथा संस्कृति विषयक पुस्तकों में आपकी विशेष रुचि है। इसी कारण स्थानीय स्तर से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक सभी प्रकार की संगोष्ठी व सभा में आप अपने गहन ज्ञान की छाप छोड़ते है।

महाराणा साहिब भगवत सिंह जी मेवाड़ ने श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ को पन्द्रह सौ वर्ष पुरानी विरासत के संरक्षण-संचालन के साथ मेवाड़ की गौरवशाली वंश परम्पराओं के निर्वहन का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा था। श्रीजी हुज़ूर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी के रूप में मेवाड़ वंश के कत्र्तव्यों का निर्वहन कर अपना दायित्व निभा रहे हैं तथा एच.आर.एच. ग्रुप आॅफ होटल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में रोजगार युक्त व्यवसायिक गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ा रहे है।

1984 के बाद जब श्रीजी ने सिटी पैलेस संग्रहालय को अपनी देखरेख में लिया तब संग्रहालय अपनी शैशवावस्था में था। प्रस्तावित अधिनियमों के अनुरूप अपने पूज्य पिताश्री द्वारा सौंपी गई महत्वपूर्ण विरासत का संवर्द्धन व इतने विशाल परिसर की देखभाल और रखरखाव का कार्य दृढ़-संकल्प के साथ आरंभ किया। आपने कत्र्तव्यों के प्रति समर्पण, नेतृत्व क्षमता, प्रबंधकीय कौशल से विरासत संरक्षण के क्षेत्र में ऐसे कीर्ति मान स्थापित किए है जिससे आलोचकों के मुंह बन्द हो गए और प्रशंसकों के पास अपने वर्णन के लिए शब्दों की कमी हो गई। श्रीजी ने पुरखों की विरासत को नव्य-भव्य स्वरूप प्रदान कर भावी पीढ़ी के लिए इन्हें अक्षुण्णता के शिखर पर पहुंचाया है। श्रीजी हुज़ूर मेवाड़ की जीवंत विरासत के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।

मैं, श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ को तब से जानता हूँ जब हम मेयो काॅलेज अजमेर में एक साथ अध्ययन करते थे, वे मेरे जूनियर थे। चाय की जेम्स फिनले एंड क ंपनी के बाद मैंने टाटा टी में लगभग 34वर्षों से अधिक अपनी सेवाएं प्रदान की एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात पुनः श्रीजी हुजूर के सम्पर्क में आया। 1995 में मुझे महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन में कार्य करने का सौभाग्य मिला। मैंने श्रीजी हुजूर से न केवल प्रशासनिक कार्य बल्कि मानवीय मूल्यों और दया के भावों को सीखा है। श्रीजी सभी के साथ बिना किसी भेदभाव के समान व्यवहार रखकर मिलते हैं, यही श्रीजी की महानता है और सही मायने में वे एक महान शिक्षक भी है।

भूपेन्द्र सिंह आउवा
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन
सिटी पेलेस, उदयपुर

Few Famous Videos of Shriji on Youtube

Interviewed By: Yash Sharma
Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

Apple introduces AirPods Max, the magic of AirPods in a stunning over-ear design

Next Post
1869 - When india Faced Worst

पुरस्कार विजेता शार्ट फिल्म 1869 यूट्यूब पर हुई रिलीज़

Related Posts
Now Apply Online for Weddings in Rajasthan

जिला प्रशासन ने विवाह समारोह के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को किया ऑनलाइन जिला कलक्टर ने विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना के लिए की अपील

विवाह समारोह की सूचना हेतु आवेदक अब संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जयपुर में बढ़ते कोरोना के मामले और शादियों के सीजन के कारण कलेक्ट्रेट में शादी समारोह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की लम्बी कतार को देखते हुये जिला प्रशासन ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि विवाह की अनुमति के लिए आवेदक अब ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा भी आवेदन कर सकते है।
Read More
National Road Safety Month from January 18 to February 17, Transport Minister will inaugurate on January 18 Road Safety - Survival

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक परिवहन मंत्री करेंगे 18 जनवरी को शुभारंभ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना 18 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे जवाहर सर्किल जयपुर से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
Read More
Total
0
Share