वल्लभनगर: 75 पौधे लगाकर मनाई आजादी की 75 वीं वर्षगांठ

वल्लभनगर प्रभारी झाला ने की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई
Vallabhnagar: 75th anniversary of independence celebrated by planting 75 saplings in Vallabhnagar

वल्लभनगर प्रभारी झाला ने की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई…

वल्लभनगर। देश व प्रदेश भर में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेवाड़ की धरती पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का चित्तौड़गढ़ वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला की अगुवाई में डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद वल्लभनगर विधानसभा की टुस डांगियान ग्राम पंचायत के राजकीय विद्यालय में पहुंचे जहां इस आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजाद भारत की 75 वीं वर्षगांठ मनाते हुए 75 फलदार पौधे लगाने का शुभारंभ किया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इन पौधों की परवरिश के लिए सभी ग्राम वासियों से एक एक पौधे को गोद लेने का आग्रह किया ।

टुस डांगियान विद्यालय में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने साफा पहनाकर स्वागत किया। आजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाने को जहां देशभर में अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं कई तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, कहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं तो कई अन्य आयोजनों के माध्यम से इस खुशी को जाहिर किया जा रहा है। इसी तरह वल्लभनगर क्षेत्र में भी हाल ही में सांसद सीपी जोशी व विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा के जरिए आमजन तक देश भक्ति की भावना को जागृत करने का संदेश दिया गया और उसी महोत्सव के तहत क्षेत्रभर में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, सहकारी समिति प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद सामर, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, वल्लभनगर भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला, वल्लभनगर विधानसभा प्रवासी करण सिंह राव, भाजपा जिला मंत्री उदयपुर देहात भंवर लाल भट्ट, प्रधान देवी लाल नंगारसी, कुराबड प्रधान कृष्णा मीणा, उप प्रधान रोशन मेहता, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़, भंवर सिंह चुंडावत, वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष रूप गिरी गोस्वामी, भाजपा कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट सहित वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष,वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

कनकांचल व आदिबद्री क्षेत्र की सभी 46 वैध खानों का प्रीमैच्योर टर्मिनेशन

Next Post

हमें भारत में वैश्विक मानकों के अनुसार बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है : केंद्रीय परिवहन मंत्री

Related Posts
Total
0
Share