उदयपुर, 25 मई। महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती के सुअवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेषन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने सभी दिषा-निर्देषों की पालना करते हुए श्रद्धापूर्वक महाराणा प्रताप के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त भारतवासियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेषन, उदयपुर के प्रषासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सोषल मीडिया के विभिन्न प्लेटफोम्स से महाराणा प्रताप के आदर्ष जीवन चरित्र एवं कृतित्व की 21 मई 2020 से अनवरत ऐतिहासिक जानकारियां, कवितायें, दोहे, चित्र आदि प्रस्तुत किये गये। कविताओं में प्रतापकालीन खानखाना ‘रहीम’ के दोहे तथा मेवाड़ के सुप्रसिद्ध वीर रस के कवि पं. नरेन्द्र मिश्र, कोटा के ख्यातनाम लेखक किषन लाल वर्मा तथा श्याम नारायण पाण्डे की प्रताप को समर्पित कविताओं की मुख्य-प्रमुख पंक्तियों को भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप को समर्पित मनदीप शर्मा व संदीप शर्मा के चित्रों को भी प्रस्तुत किया गया।
भारतीय लोक कला मण्डल के मंच से गत वर्ष महाराणा प्रताप के कालजयी मूल्यों को समर्पित नाटक की प्रस्तुति को भी सोषल मीडिया से प्रस्तुत किया गया।