अलवर में ASK-U प्रतियोगिता: पाँचवें दिन रोमांचक क्रिकेट मुकाबले
अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता के पाँचवें दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। विभिन्न ब्लॉकों में खेले गए इन मैचों ने खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच उत्साह भर दिया।
मुरारी-11 बनाम मुंगस्का-11
राज ऋषि महाविद्यालय मैदान में मुरारी-11 और मुंगस्का-11 के बीच रोमांचक मैच हुआ। मुरारी-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट खोकर 88 रन बनाए। जवाब में मुंगस्का-11 ने नौवें ओवर में चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंगस्का-11 के अंकित ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए और 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
ग्राम-1 बनाम ग्राम-2
मालाखेड़ा ब्लॉक के चिकानी आईआईटी कॉलेज मैदान में ग्राम-1 और ग्राम-2 के बीच मुकाबला हुआ। ग्राम-2 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 4 विकेट पर 61 रन बनाए। जवाब में ग्राम-1 की टीम 58 रन बनाकर तीन रन से हार गई। ग्राम-1 के तौफ़ीक खान ने 23 रन बनाए, जबकि विकास मीणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
तिजारा 02 बनाम श्रेयांश टीम
भिवाड़ी के एस.एस. खेल मैदान में तिजारा 02 और श्रेयांश टीम के बीच मुकाबला हुआ। तिजारा 02 ने 5 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में श्रेयांश टीम 63 रन पर ऑल आउट हो गई। तिजारा 02 के अरशद खान ने 78 रन की धुआंधार पारी खेली और सलीम ने 5 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
नीमराना बनाम जोनायचा खुर्द
नीमराना ब्लॉक के राठ इंटरनेशनल स्कूल मैदान में नीमराना और जोनायचा खुर्द के बीच मैच खेला गया। नीमराना ने 4 विकेट पर 257 रन बनाए। जोनायचा खुर्द की टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। नीमराना के कुलदीप ने नाबाद 130 रन बनाए और हिमांशु ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
चिरूनी बनाम सकटपुरा
मुंडावर ब्लॉक के चिरूनी विद्यालय मैदान में चिरूनी और सकटपुरा टीमों के बीच मुकाबला हुआ। सकटपुरा ने 12.1 ओवर में 121 रन बनाए। जवाब में चिरूनी ने 8.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। चिरूनी के रोहित मेहरा ने 25 गेंदों पर 59 रन बनाए, जबकि बसंत सैनी ने 3 ओवर में 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
निष्कर्ष
ASK-U प्रतियोगिता के पाँचवें दिन खेले गए ये मैच खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और टीमों के संघर्ष का प्रमाण हैं। क्रिकेट प्रेमियों ने इन मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया, और प्रतियोगिता का यह चरण खेल भावना को बढ़ावा देने में सफल रहा।
***