राजस्थान में उदयपुर, पिंडवारा, सिरोही व गुजरात के बॉर्डर के विभिन्न जिलों में बुधवार रात 10:32 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उदयपुर में 3.6 रिएक्टर की तीव्रता का भूकंप आया। मावली, घासा, खेरवाड़ा सहित उदयपुर शहर में लोगो ने भूकम्प के झटके महसूस किए।
भूगर्भ शास्त्री प्रो विनोद अग्रवाल के अनुसार 3 से 4 रिक्टर स्केल पर रही होगी तीव्रता।
गांवों गर्मी के चलते अधिकांश लोग घरों की छत पर व बाहर टहल रहे थे। जबकि कुछ सोने की तैयारी में थे। तभी भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ जगहों पर ऐसे झटके दो बार महसूस किए गए। दीवारों में कम्पन्न होने से लोग घरों से बाहर निकल आए।
Information: Earthquake of Magnitude: 4.0 Date: 05/06/2019 Time (IST): 10:31 PM Latitude: 24.300 N Longitude: 72.711 E Depth: 3.1 Km Location: 31 Km ENE from PALANPUR, BANASKANTHA- NORTH GUJARAT (Source: ISR)
Article is Updating in regular intervals. Keep Checking this link for more information.