घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्रों से कन्टेन्टमेंट जोन हटा कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में 12 जून तक रहेगी जारी पाबंदियां

उदयपुर, 6 जून/जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) श्रीमती आनंदी द्वारा शहर के घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्रों में 6 जून तक घोषित कन्टेन्टमेंट जोन की अवधि शनिवार को खत्म हो गयी है तथापि शहर के कुछ क्षेत्रो में लागू कर्फ्यू एरिया में पाबंदियां 12 जून तक यथावत रहेंगी।एडीएम (सिटी) संजय कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट (कलेक्टर) द्वारा घोषित सूरजपोल व घंटाघर थाना क्षेत्र में कंटेंटमेंट एरिया की अवधि 6 जून को खत्म हो जाने के बाद बाजार व अन्य अनुमत गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी परंतु उदयपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पूर्व में जारी निषेधाज्ञा आदेश(कर्फ्यू) 12 जून तक प्रभावी है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र घंटाघर अन्तर्गत हेलावाडी, कांजी का हाटा (गली नं. 2), रावजी का हाटा, कानोड की हवेली, छोटा कुम्हारवाड़ा, पीपलेश्वर महादेव गली, गायत्री मार्ग, पुलिस थाना क्षेत्र सूरजपोल अन्तर्गत कांजी का हाटा गली नं. 1, नाईयों की तलाई, खेरादीवाडा, नायकवाडी, कुम्हारवाडा, जोगीवाडा, कोलीवाडा, नाडाखाडा, मुखर्जीचौक (सब्जी मंडी) भटनागरों का मोहल्ला तथा पुलिस थाना क्षेत्र धानमण्डी अंतर्गत माहेश्वरियों की सेहरी (रामनारायण अग्रवाल परिवार) धीम्बर भोईवाडा, होलीचौक, मंडी नाल, तीज का चौक (सब्जी मंडी) क्षेत्र में निषेधाज्ञा 12 जून की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी तथा इस निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोग चलाये जा सकेंगे।

निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व में निर्धारित सभी प्रतिबंध लागू रहेंगे।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Collection of 2000 Newspapers of PM Modi's Achievements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित दो हज़ार से अधिक अखबारों का अनूठा संग्रह प्रदर्शित

Next Post

चिकित्सा विभाग ने हासिल किया 25 हजार जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Related Posts

प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में भाग लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन…
Read More
Total
0
Share