मुश्किल वक़्त, व्यापार ठप, लोग घर मे निराशा के साथ बंद। छोटे छोटे काम- धंधों से चलते लोगो के घर मानो बिलकुल बंद।
इंटरनेट के एक बार फिरसे दिखाया अपना जादु, संभाली मुस्कान बाँटने की डोर अपने हाथ। कुछ ही घंटो पहले इंटरनेट पे आई एक वीडियो आग की तरह फैल गयी। swaadofficial (गौरव वसन) एक यूट्यूबर द्वारा बनाई गयी ये वीडियो, 80 साल के एक बुजुर्ग के “बाबा का ढाबा” की जिंदगी का आईना दिखाने वाली वीडियो थी।
गौरव की वीडियो मे बाबा ने रोते हुए बताया की कैसे पूरे दिन की मेहनत के बावजूद भी कोई फल नही मिल रहा था। वीडियो जंगल की आग की तरह बढ़ती चली गयी,और हर छोटे बड़े यूज़र तक पहुँच गयी और हज़ारो लोगो ने उसे शेयर किया। दिल्ली के मालवीय नगर मे मौजूद ये ढाबा रातो रात हर किसी के फोन तक पहुँच गया। सिर्फ 18 घंटो मे ही हालत बिलकुल बदल गए।
लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और पुरा दिन एक ग्राहक के इन्तज़ार करने वाली आँखे, दिन भर काम मे जुट गए। आम से आम और खास से खास लोग, यू ट्यूबर्स से लेकर प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी “बाबा के ढाबे” पे जाकर बुजुर्ग दंपती से मिले और उनको आर्थिक सहायता प्रदान की एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सोशल मीडिया की ताकत का एक बार फिरसे हमने देखा एक सफल प्रयास।
Keep using social media for bringing positivity in society.
जिस भी भाई ने जाने अनजाने वीडियो शेयर किया और एक गरीब कि जिंदगी संवर गई उस भाई को बहुत बहुत धन्यवाद….