पंचायत चुनाव के दौरान संबंधित क्षेत्र में तीन दिन सूखा दिवस रहेगा
जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के दौरान संबंधित क्षेत्र में तीन दिन सूखा दिवस रहेगा। वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री औंकारमल राजोतिया ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए 21 नवम्बर सायं 5 बजे से 23 नवम्बर सायं 5 बजे तक, दूसरे चरण में 25 नवम्बर सायं 5 बजे से 27 नवम्बर सायं 5 बजे तक, तीसरे चरण के लिए 29 नवम्बर सायं 5 बजे से 1 दिसम्बर सायं 5 बजे तक एवं चौथे चरण के चुनाव के लिए 3 दिसम्बर सायं 5 बजे से 5 दिसम्बर सायं 5 बजे तक सूखा दिवस रहेगा।
सूखा दिवस संबंधित चुनाव क्षेत्रों तथा ऎसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में लागू रहेगा। आबकारी आयुक्त को संबंधित क्षेत्र में मदिरा की बिक्री, व्यक्तियों द्वारा संग्रहण तथा वितरण से संबंधित मद्य निषेध नियमों एवं आदेशों-निर्देशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।