एडीजी दिनेश एम.एन सहित तीन वरिष्ट पुलिस अफसर डूंगरपुर में
Updated at: Time: 12:30 PM on 28-09-2020
रविवार देर रात हुई सर्वदलीय जनजाति नेताओं की बैठक में सर्व सहमति के पश्चात कंकार डूँगरी से शुरू हुआ आंदोलन समाप्त। बैठक में तय हुआ कि 1167 रिक्त पदों को आरक्षित करने के लिए राज्य सरकार SLP दायर करेगी। उच्च स्तरीय इस बैठक में यह भी तय हुआ कि जान माल का जो नुक़सान इस धरने के दौरान हुआ उसकी पूर्ति के लिए नियमानुसार मुआवज़ा राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसी के साथ उदयपुर संभाग में इंटरनेट की सुविधा बहाल कर दी गयी है व उदयपुर – अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पुलिस की कड़ी निगरानी में शुरू कर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए न्यूज़ ड्रॉप बॉक्स की वेबसाइट देखते रहे: www.newsdropbox.com
तथा प्रेस विज्ञप्ति भेजने के लिए इस ई-मेल पर मेल करे: pr@newsdropbox.com
1 comment