उदयपुर, 20 मार्च।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियानों का समर्थन करते हुए, श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट के श्रीएकलिंगजी मंदिर कैलाशपुरी, श्री असावरा माताजी मंदिर भदेसर, श्री अम्बामाताजी मंदिर उदयपुर आदि में दर्शन हेतु प्रवेश नहीं होगा। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए श्री एकलिंगजी ट्रस्ट के सभी मंदिरों में 31 मार्च 2020 तक दर्शन हेतु प्रवेश पर पाबन्दी रहेगी। यह निर्णय श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा सतर्कता एवं जीवन रक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
सादर प्रकाशनार्थ।