भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को सातवीं बार किया चित, 89 रनों से हासिल की जीत

लंदन। विश्व कप 2019 में रविवार को भारत ने मेनचेस्टर में खेले गए बारिश से बाधित मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया। विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह सातवीं जीत है। भारत की ओर से दिए गए 337 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बना लिए थे, लेकिन उसी दौरान बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया।

इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य को संशोधित कर 40 ओवर में 302 रन कर दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। इमाद वसीम 46 व शाबाद खान 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या व विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए।

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 5वां ओवर फेंक रहे भुवनेश्वर चोट की वजह से केवल 4 गेंदें फेंक पाए, उनका ओवर विजय शंकर पूरा करने आए। अपनी पहली और ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय ने इमाम (7) को पगबाधा आउट कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने मिलकर टीम को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 104 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई।

इस बीच फखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर भी अपनी फिफ्टी से 2 कदम दूर थे, तभी कुलदीप यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। 24वें ओवर में 117 रन पर दूसरा विकेट गिरते ही बैकफुट पर नजर आ रहे भारतीय गेंदबाज मैच पर हावी होते चले गए। दो ओवर के बाद कुलदीप ने फखर जमान (62) को भी चलता कर दिया।

अगला ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ दी। भारत के इस स्टार ऑलराउंडर ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटके। पहले मोहम्मद हफीज (9) को चलता किया तो अगली ही गेंद पर शोएब मलिक (0) को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कुछ देर बाद ही विजय शंकर ने कप्तान सरफराज अहमद 12 को भी बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को ओनपर रोहित शर्मा 140 ने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ओपनिंग में आए केएल राहुल 57 व कप्तान विराट कोहली 77 की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 336 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान कोहली ने 11000 हजार रनों का भी आंकड़़ा पार कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 3 तथा हसन अली व वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच- रोहित शर्मा

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

जीएसटी, नोटबंदी के बाद एक और बंदी की तैयारी में पीएम मोदी

Next Post

BYJU’S to be new Team India sponsor

Related Posts
Total
0
Share