उदयपुर, 5 नवम्बर, 2020 । उदयपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की वार्षिक साधारण सभा की बैठक विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रातः 11 बजे आॅन-लाईन आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री कोमल कोठारी आगामी सत्र 2020-2021 के लिए यूसीसीआई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वरिश्ठ उपाध्यक्ष पर श्री हेमन्त जैन यूसीसीआई के निर्विरोध वरिश्ठ उपाध्यक्ष चुने गए।
सर्वप्रथम यूसीसीआई के संरक्षक श्रीमान् अरविन्द सिंघल साहब ने सभा के प्रारम्भ करने की घोशणा की। चूंकि संरक्षक महोदय का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण आॅनलाईन आने का कार्यक्रम था लेकिन तकनिकी कारणों से वो आॅनलाईन उपस्थिति नहीं दे पाये। तत्पष्चात् फोन पर अपना मैसेज भेज कर निर्वाचित अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी को उनका संदेष पढने तथा आगे की कार्यवाही के लिए अधिकृत किया। श्री कोमल कोठारी ने संरक्षक महोदय का उद्बोधन पढा तथा एजेन्डानुसार कार्यवाही षुरू की।
श्री अरविन्द सिंघल साहब ने अपने उद्बोधन में बताया कि कोरोना महामारी के कारण तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज की वार्शिक आमसभा का आयोजन वरचुली करने का निर्णय किया गया। संविधान की धारा 12.6 के अनुसार एवम् अधिकतम सदस्यों के मेनडेट के अनुसार पूर्व में घोशित सितम्बर माह की आमसभा को निरस्त करना पडा और आज की आमसभा को आॅनलाईन आयोजित करते हुए चुनाव भी ई-वोटिंग द्वारा किया जा रहा है। चुनाव अधिकारी श्रीमान् बी.आर. भाटी का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस चुनाव को ई-वोटिंग द्वारा कराने की स्वीकृति प्रदान की।
संरक्षक महोदय ने कहा कि आज की परिस्थितियों में उद्योग एवम् व्यापार की जो समस्याएं हैं उन्हें सुचारू ढंग से सुलझाने में यूसीसीआई को आगे आना चाहिए तथा सदस्यों को आग्रह है कि उनकी समस्याएं चेम्बर तक लाने का कश्ट करें।
तत्पष्चात् यूसीसीआई के वर्श 2019-20 के अध्यक्ष श्री रमेष कुमार सिंघवी ने अपना उद्बोधन दिया तथा सभी का धन्यवाद करते हुए वर्शभर किये गये कार्यों का ब्यौरा दिया तथा कोरोना हेतु चेम्बर द्वारा प्रषासन को दिए गए उल्लेखनीय सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
वार्षिक साधारण सभा उपरान्त वर्ष 2020-2021 के लिए कार्यकारिणी समिति के गठन हेतु चुनाव अधिकारी श्री बी.आर. भाटी ने अपरान्ह 1 बजे ई-वोटिंग के माध्यम से आॅन-लाईन चुनाव प्रक्रिया आरम्भ की। सदस्यों को ई-वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से मतदान करने हेतु 1 बजे से 4 बजे तक का समय दिया गया था। इस दौरान ई-वोटिंग प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन तथा यूसीसीआई सदस्यों को मार्गदर्षन देने हेतु मुम्बई की आईटी कम्पनी मैसर्स नित्यम् साॅफ्टवेयर साॅल्यूषंस प्राईवेट लिमिटेड के दो विषेशज्ञ यूसीसीआई में मौजूद रहे जिन्होंने सदस्यों की मतदान सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया।
ई-वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न होने तथा साफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव के दौरान आॅन-लाईन प्राप्त मतों की गणना के उपरान्त चुनाव अधिकारी श्री बी.आर. भाटी ने अध्यक्ष पद हेतु मैसर्स के ट्रैवल एण्ड टूर्स के श्री कोमल कोठारी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। श्री भाटी ने वरिश्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कुन्दन स्विचगीयर्स प्राईवेट लिमिटेड के श्री हेमन्त जैन के निर्विरोध निर्वाचन की घोशणा की। साथ ही पूर्वाध्यक्ष केटेगरी में पूर्वाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिरोया एवम् पूर्वाध्यक्ष श्री हंसराज चैधरी के निर्विरोध निर्वाचन की भी घोशणा की।
चुनाव के दौरान प्राप्त मतों की गणना के उपरान्त चुनाव अधिकारी श्री बी.आर. भाटी ने वर्ष 2020-2021 के लिए यूसीसीआई के उपाध्यक्ष हेतु चन्द्रा मार्बल्स के श्री विजय गोधा के निर्वाचन की घोषणा की।
चुनाव अधिकारी श्री बी.आर. भाटी ने कार्यकारिणी सदस्य हेतु बडे एवं मध्यम उपक्रम श्रेणी में आर्कगेट के श्री कुणाल बागला, फ्यूजन बिजनेस साॅल्यूषंस की श्रीमति ष्वेता दुबे, मेवाड पाॅलीटेक्स के श्री सन्दीप बापना, नाहर कलर एण्ड कोटिंग के श्री मानिक नाहर, पी.आई.एल. ईटेलिका लाईफस्टाईल के श्री राजेन्द्र कुमार हेडा तथा सचिन मोटर्स के श्री सुभाश सिंघवी के निर्वाचन की घोशणा की।
ई-वोटिंग में प्राप्त मतों की गणना के उपरान्त श्री बी.आर. भाटी ने लघु एवं माइक्रो उपक्रम श्रेणी से अजीत मार्बल्स के श्री राजेन्द्र कुमार चण्डालिया, भारत पाॅलीकेम इण्डस्ट्रीज के श्री प्रखर बाबेल, होटल मेघदूत के श्री नरेन्द्र धींग, लिबर्टी फाईनेन्षियल सर्विसेज के श्री उमेष मनवानी, मैकसन लेबोरेट्रीज के अचल एन. अग्रवाल, ओरेकल केमिकल्स के श्री अरविन्द मेहता, पीएचपी पोएट्स आईटी साॅल्यूषंस के श्री अंकित सिसोदिया, षुभ संगमरमर के श्री ओमप्रकाष अग्रवाल तथा टाईलो के श्री चेतन चैधरी के निर्वाचन की घोशणा की।
ई-वोटिंग में प्राप्त मतों की गणना के उपरान्त ट्रेडर्स (व्यापारी) वर्ग में आम्रपाली एन्टरप्राईज के श्री जतिन नागौरी, दुगड मार्बल एण्ड ग्रेनाईट के श्री अरिहन्त दुगड तथा विलवर्थ टेकसाॅल के श्री प्रतीक नाहर का निर्वाचन हुआ।
चुनाव अधिकारी श्री बी.आर. भाटी ने प्रोफेशनल्स तथा शैक्षणिक संस्थान वर्ग में डी.सी. अग्रवाल एण्ड एसोसिएट्स के श्री सुनील अग्रवाल तथा कर्तव्य एण्ड कम्पनी के श्री कर्तव्य षुक्ला के निर्वाचन की घोशणा की।
चुनाव के दौरान प्राप्त मतों की गणना के उपरान्त महिला सदस्य वर्ग में अदवैया साॅल्यूषंस की श्रीमति रूचिका गोधा तथा क्वालिटी मार्बल एक्सपोर्ट्स (इण्डिया) की श्रीमति हसीना चक्कीवाला के निर्वाचन की चुनाव अधिकारी ने घोशणा की।
मेम्बर बाॅडिज एवं एसोसिएशन वर्ग में गुडली चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के श्री ओम प्रकाष नागदा, इण्डीयन सोपस्टोन प्रोड्यूसर्स एसोसिएषन के श्री केजार अली तथा उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के श्री हितेश पटेल निर्वाचित हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने वर्ष 2020-2021 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए में उदयपुर संभाग के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की विभिन्न कठिनाईयों को दूर करने का संकल्प प्रकट करते हुए कहा कि सदस्यों की औद्योगिक व व्यावसायिक समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्रथमिकता रहेगी। श्री कोमल कोठारी ने सदस्यों से कोविड-19 की वैष्विक महामारी की इस विकट परिस्थिति में मजबूत बने रहने का आव्हान किया। श्री कोठारी ने कहा कि यूसीसीआई द्वारा ऐसे समय में भी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से नियमित रूप से आयोजन किए जाने का प्रयास किये जायेंगे। हमें यह मान कर चलना चाहिए कि जब तक व्यक्तिगत उपस्थिति वाले कार्यक्रमों के आयोजन हेतु परिस्थितियां अनुकूल नहीं हो जाती हैं, तब तक वेबिनार के माध्यम से ही संगोश्ठियां एवं बैठके आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सदस्यों से कहा कि इन वेबिनारों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा इनमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें ताकि इस कोरोना काल में भी नेटवर्किंग जारी रहे और जरूरी जानकारी तथा जागरूकता सभी तक पहुंचती रहे। उन्होंने कोरोना के समय में लोगों को सोषल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा सभी प्रकार की सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने अपने कार्यकाल में मुख्य रूप से किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया कि चेम्बर में वोकेषनल ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना, स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर की पुर्नस्थापना तथा यूसीसीआई की साथ पुनःस्थापना, कुछ प्रमुख कार्यों में सम्मिलित होगी। औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों की क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन समस्याओं का निराकरण करना अपना मुख्य एजेन्डा रहेगा।
औद्योगिक क्षेत्रों में विषेश रूप से मादडी एवम् गुडली में सडकों की समस्या, पानी की कमी, औद्योगिक क्षेत्रों में प्लाॅट्स की कमी, बिजली की समस्या इत्यादि का निराकरण भी प्राथमिकता रहेगी।
यूसीसीआई के संरक्षक श्री अरविन्द सिंघल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी को व्यक्तिषः एवं समस्त यूसीसीआई सदस्यांे की ओर से उद्योग एवं व्यवसाय की समस्याओं के निराकरण हेतु एक टीम की भांति साझा प्रयास करने का सुझाव दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने कार्यक्रम के अन्त में चुनाव अधिकारी श्री बी.आर. भाटी एवं उनकी टीम द्वारा चुनाव का सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु एवं यूसीसीआई के संरक्षक श्री अरविन्द सिंघल, यूसीसीआई के सभी पूर्वाध्यक्षों एवं सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।