Education World Magazine समूह द्वारा सह शिक्षा श्रेणी में ‘‘उदयपुर नम्बर वन’’
शिक्षा जगत की एशिया में प्रख्यात “Education World” Magazine समूह द्वारा ‘‘अवार्ड ऑन विल्स’’ कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल को सह-शिक्षा स्कूल वर्ग में “सर्वश्रेष्ठ स्कूल” का सम्मान दिया गया। शैक्षणिक उत्कृश्टता, अकादमिक प्रतिश्ठा, संकाय योग्यता, नेतृत्व, सह-शैक्षणिक एवं खेल शिक्षा, जीवन कौशल, प्रबंधन, सुरक्षा नवाचार तथा वैष्विक स्तर के कार्यक्रम जैसे कई मानको पर आधारीत एवं विश्व स्तरीय संस्थान द्वारा किये गये आकलन एवं अध्ययन के आधार पर विद्यालय को लगातार पांचवे वर्ष भी उदयपुर के नम्बर वन सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में फ्लीपलर्न एजुकेशन के सम्भागीय प्रबन्धक विकास खण्डेलवाल ने महाराणा मेवाड़ पब्लिक
स्कूल के प्राचार्य संजय दत्ता को प्रषस्ती पत्र एवं स्मृती चिह्न प्रदान किया।
Hmari school ki toh baat hi alag h…hume nikle huye bhale hi 5 saal ho gye but h top pr hi….