कोरोना काल में हवाई यात्रा हो या ट्रेन का सफर सभी में कई बदलाव किए गए. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने AC क्लास के यात्रियों को ट्रेन में मिलने वाले बेडरोल की सुविधा को बंद करने के साथ ही केवल आरक्षित टिकट पर सफर करने की अनुमति दी गई. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी. ट्रेन में बेडरोल की सुविधा बंद किए जाने के कारण यात्रियों को खुद से कंबल आदि लेकर चलना पड़ता था. लेकिन उत्तर रेलवे ने समस्या का समाधान करते हुए डिस्पोजेबल बेडिंग कंफर्ट किट लॉन्च की है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार से इस किट की बिक्री शुरू कर दी गई है.
ट्रेन में मिलेगी डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट
उत्तर रेलवे ने बढ़ती ठंड और यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए ट्रेन में डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट देने का निर्णय लिया है. अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यूवी बेस्ड सैनेटाइजर मशीन और डिस्पोजेबल जर्म फ्री बेडरोल किट उपलब्ध होंगे. हालांकि, इसके लिए यात्रियों को कुछ पैसे भी चुकाने पड़ेंगे.
इन स्टेशनों पर शुरू की गई सुविधा
इसके साथ ही रेल यात्री उचित दामों पर हैंड सेनेटाइजर, हैंड वॉश, मास्क इत्यादि उत्पादों को भी खरीद सकेंगे. ये उत्पाद शुरुआत में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं. आगे चलकर उत्तर रेलवे अन्य स्टेशनों पर भी इन्हें उपलब्ध कराएगा.
इतनी होगी बेडरोल किट की कीमत
1. 300 रुपये वाले किट में यात्रियों को नॉनवुवन ब्लैंकेट, नॉनवुवन बेडशीट, नॉनवुवन पिलो, पिलोकवर, डिस्पोजेबल बैग, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनिटाइजर सैशे, पेपरसोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे.
2. 150 रुपये वाली किट में यात्रियों को केवल एक कंबल मिलेगा.
3. इसके अलावा एक और है जिसकी कीमत 30 रुपये है. इसमें यात्रियों को टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनेटाइजर सैशे, पेपर सोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे.
4. इस किट के अलावा एक अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजर मशीन का भी सेटअप किया गया है जो बैगों को सैनिटाइज करेगी. इसके लिए यात्रियों को 10 रुपये देने होंगे.
IRCTC से बुक कर सकेंगे मनपसंद खाना
इसके अलावा अब यात्री IRCTC की वेबसाइट से अपनी पसंद का खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. खाने के साथ रिटायरिंग रूम्स और होटल की बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी. टिकटों के साथ इन सुविधाओं की भी बुकिंग की जा सकती है. इस प्रकार यात्रियों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मिल सकेगा.