जयपुर, 24 नवम्बर। विवाह समारोह की सूचना हेतु आवेदक अब संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जयपुर में बढ़ते कोरोना के मामले और शादियों के सीजन के कारण कलेक्ट्रेट में शादी समारोह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की लम्बी कतार को देखते हुये जिला प्रशासन ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि विवाह की अनुमति के लिए आवेदक अब ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा भी आवेदन कर सकते है।
श्री नेहरा ने बताया कि विवाह समारोह की सूचना हेतु आवश्यक दस्तावेजों जैसे आयोजक का प्रार्थना पत्र मय नाम, पता, मोबाइल नम्बर एवं विवाह स्थल का नाम एवं संबंधित थाना, आयोजक (वर अथवा वधु के माता/पिता) का पहचान पत्र, वर एवं वधु के आयु संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म प्रमाण पत्र 10 वीं की मार्कशीट, पहचान पत्र/आधार कार्ड, आदि एवं शादी का कार्ड उक्त सभी दस्तावेजों को संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी की ई-मेल आईडी पर मेल किया जा सकता है।
उपखण्ड अधिकारी जयपुर की ई-मेल आईडी jaipursdm@gmail.com उपखण्ड अधिकारी सांगानेर की ई-मेल आईडी sdo2san@gmail.com उपखण्ड अधिकारी आमेर की ई-मेल आईडी sdo.jai.amr@gmail.com पर संबंधित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जयपुर (ग्रामीण) क्षेत्र के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को भी ई-मेल द्वाराआवेदन किया जा सकता है। जिसके अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी (बस्सी) की ई-मेल आईडी sdm.bassi057@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (चाकसू) की ई-मेल आईडी sdo.jai.chk@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (चौमू) की ई-मेल आईडी sdo.jai.gov@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (दूदू) की ई-मेल आईडी sdmdudu100@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (जमवारामगढ़) की ई-मेल आईडी sdo.jai.jr@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (कोटपूतली) की ई-मेल आईडी sdo.jai.kot@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (फागी) की ई-मेल आईडी sdo.jai.pha@gmail.com] उपखण्ड अधिकारी (सांभर) की ई-मेल आईडी sdosmbr@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (शाहपुरा) की ई-मेल आईडी sdo.jai.shp@gmail.com, उपखण्ड अधिकारी (विराटनगर) की ई-मेल आईडी sdo.jai.vrt@gmail.com पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। श्री नेहरा ने विवाह आयोजनकर्ताओं से अपील की है की कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाये। आयोजन में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या 100 से अधिक ना हो, ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाये एवं प्रवेश एवं निकास बिन्दूओं पर स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता के लिए हेन्डवॉश एवं सैनेटाइजर व थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये।