कांग्रेस संगठन में फेरबदल, कई नेता दरकिनार, कुछ की उम्मीदों पर पानी फिरा,आज़ाद, सिब्बल और शर्मा का कद घटा, बागी पायलट को भी जगह नहीं

राजस्थान कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, राजस्थान से जितेंद्र सिंह और रघुवीर मीणा को कमेटी में जगह, राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में.
indian national congress

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी और अपनी सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी में बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से हटा दिया है। कांग्रेस के बड़े फेरबदल में 23 नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है। सोनिया गांधी के लिए बनाई गई सलाहकार समिति में भी आजाद को शामिल नहीं किया गया है। गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा सिर्फ वर्किंग कमिटी के सदस्य रहेंगे। जीतिन प्रसाद को बंगाल का प्रभारी बनाया गया। इस फेरबदल में कपिल सिब्‍बल का कद भी घट गया है।
सोनिया गांधी ने पार्टी मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति गठित की जिसमें ए के एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला शामिल होंगे। वहीं, आशा कुमारी की पंजाब से छुट्टी कर दी गई है। हरीश रावत अब पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महासचिव का पद संभालेंगे। पार्टी में रणदीप सिंह सुरजेवाला का कद बढ़ा गया है। सुरजेवाला को कर्नाटक प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कांग्रेस कार्यसमिति में राहुल गांधी का कद अब भी ऊपर है। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बाद उनका तीसरा स्थान है. राहुल गांधी के चहेते मधुसूदन मिस्त्री का कद बढ़ा है। वहीं अरविंदर सिंह लवली का कद भी बढ़ा है। सोनिया गांधी ने पी चिदंबरम, जितेंद्र सिंह, तारिक अनवर और रणदीप सुरजेवाला का सीडब्ल्यूसी का नियमित सदस्य बनाया है।

केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, तारीक अनवर को केरल और लक्षद्वीप, जितेंद्र सिंह को असम और अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है।

नए सीडब्ल्यूसी सदस्य के तौर पर दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला, मनिकम टैगोर, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, एचके पाटिल, सलमान खुर्शीद, पवन बंसल, दिनेश कुंदुरो, मनीष चतरथ और कुलजीत नागरा को शामिल किया गया है। अब कांग्रेस के सचिव प्रभारी प्रशासन पवन कुमार बंसल होंगे। मनकीम टैगोर को तेलंगाना का प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है।

Click Here for PDF

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना सड़क निर्माण लागत घटाने पर सरकार का ध्यान: नितिन गडकरी

Next Post

Krishna-Godavari (KG) basin, an excellent source of fuel methane

Related Posts
"Free Treatment For Critical Covid Patients In Private Hospitals": Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री ने की कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा गंभीर कोविड रोगियों को निजी अस्पतालों में भी मिल सकेगा निशुल्क उपचार

जयपुर, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को आवश्यकता होने पर निजी अस्पतालों में भी निशुल्क उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड्स की समुचित व्यवस्थाएं की हैं।
Read More

Rajasthan Election 2023 : चाय से लेकर रसगुल्ला-गुलाब जामुन तक के दाम तय, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट

खबर उदयपुर की है जहां पर निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने इन दरों पर मोहर लगाई है परन्तु…
Read More

अजमेर विद्युत वितरण निगम डिस्कॉम ने पकड़ा उपकरणों में हेराफेरी का मामला, छह सस्पेंड

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने प्रतापगढ़ में स्टोर और सब डिवीजन में सामान में हेराफेरी का खुलासा किया है। तीन अफसरों और तीन कर्मचारियों ने सप्लाई फर्म से सांठगांठ कर कनेक्शन देने के काम आने वाली सब स्टेशन सेट में हेराफेरी की एवं खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया। निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के इस गम्भीर मामले का जांच में खुलासा हुआ तो सभी को निलंबित कर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। फर्म के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
Read More
Total
0
Share