प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले आज, प्रधानमंत्री ने अंब अंदौरा, ऊना से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करते हुए उसे झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत गुरु नानक देव जी, सिख धर्म के गुरुओं और मां चिंतपूर्णी को नमन करते हुए की और धनतेरस व दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश के लिए उपहार भेंट करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। हिमाचल प्रदेश के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने इसकी प्राकृतिक सुंदरता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें कई बार देवी मां चिंतपूर्णी के सामने माथा टेकने और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह औद्योगीकरण के लिए एक बहुत बड़ा दिन है और उन्होंने कनेक्टिविटी व शिक्षा को राज्य की अपनी यात्रा का मुख्य फोकस बताया। उन्होंने कहा, “आज यहां ऊना में देश के दूसरे बल्क ड्रग पार्क पर काम शुरू हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में आज विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है या उनका शिलान्यास किया गया है। इससे लोगों को बहुत फायदा होगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क पाने वाले राज्यों में से एक के रूप में चुना गया है। उन्होंने कहा, “बल्क ड्रग पार्क के लिए केवल तीन राज्यों में से एक के रूप में चुना जाना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है और यह इस राज्य के प्रति हमारे प्यार और समर्पण का परिणाम है।” इसी तरह वंदे भारत को हिमाचल प्रदेश लाने का निर्णय भी सरकार द्वारा राज्य को दी जाने वाली प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य की पिछली पीढ़ियों ने एक ट्रेन भी नहीं देखी थी और आज हिमाचल के पास यहां से चलने वाली सबसे उन्नत ट्रेनों में से एक है। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि डबल इंजन वाली सरकार लोगों की प्रगति के लिए कैसे काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और केंद्र की पिछली सरकारों ने हिमाचल प्रदेश के नागरिकों की जरूरतों और आकांक्षाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “यह हमारी माताओं-बहनों को इसके कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि समय अब बदल गया है और वर्तमान सरकार न केवल लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रही है, बल्कि उनकी आशाओं व आकांक्षाओं को अत्यधिक समर्पण और ताकत के साथ पूरा करने का लक्ष्य भी है। उन्होंने कहा, “हम न केवल पिछली सरकारों द्वारा छोड़ी गई विकास की खाई को भर रहे हैं बल्कि राज्य की नींव के मजबूत स्तंभ भी बना रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली शताब्दी की शुरुआत में कई देशों और यहां तक कि गुजरात जैसे कुछ राज्यों ने अपने नागरिकों को शौचालय, ग्रामीण सड़कों और आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में कामयाबी हासिल की थी। उन्होंने कहा, “भारत में, हालांकि, पहले की सरकार ने आम लोगों के लिए इन बुनियादी देखभाल को भी मुश्किल बना दिया था। पहाड़ी इलाके इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। मैंने यहां रहते हुए इसे करीब से महसूस किया।” उन्होंने कहा, “आज का नया भारत, पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजी से काम कर रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। जो सुविधाएं पिछली सदी में ही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वे अब लोगों तक पहुंच रही हैं। हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरूरतें ही पूरी नहीं कर रहे, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर ले जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण दोगुनी गति से किया जा रहा है और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को ग्राम पंचायतों तक ले जाया जा रहा है। “हमारी सरकार 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने भारत को दुनिया का नंबर एक दवा निर्माता बनाने में अहम भूमिका निभाई है तथा इसकी संभावनाएं और बढ़ने वाली हैं। श्री मोदी ने कहा, “पूरी दुनिया ने हिमाचल प्रदेश में निर्मित दवाओं की ताकत देखी है।” उन्होंने यह भी कहा कि अब जबकि हिमाचल प्रदेश में दवा निर्माण के लिए कच्चे माल का उत्पादन किया जाएगा, अन्य देशों पर भारत की निर्भरता काफी कम होने वाली है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत में जन औषधि केंद्र के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज खर्च प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, “बल्क ड्रग पार्क लोगों को सस्ता एवं अच्छा इलाज प्रदान करने के सरकार के अभियान को और मजबूती देगा।” श्री मोदी ने कहा, “कृषि हो या उद्योग, कनेक्टिविटी ही विकास की गति को तेज करती है।” उन्होंने नंगल बांध-तलवाड़ा रेलवे लाइन का उदाहरण दिया जिसे 40 साल पहले स्वीकृत किया गया था और 40 साल तक जमीन पर कोई प्रगति नहीं देखी गई जब तक कि वर्तमान सरकार ने इसे सही तरीके से नहीं लिया। डबल इंजन वाली सरकार पूरे हिमाचल प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज जब देश मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ा है, हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में से एक बन रहा है।

प्रधानमंत्री ने वादों को समय से पहले पूरा करने की नई कार्यशैली पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “पहले के समय के विपरीत जब हिमाचल को उसके सामर्थ्य के आधार पर कम और उसकी संसदीय सीटों की संख्या के आधार पर अधिक महत्व दिया जाता था, राज्य में शैक्षणिक संस्थानों की लंबे समय से लंबित मांग को तत्काल निपटाया जा रहा है। हिमाचल को आईआईटी, आईआईआईटी आईआईएम और एम्स प्राप्त करने के लिए डबल इंजन वाली सरकार का इंतजार करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहल से छात्रों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ऊना में आईआईआईटी के स्थायी भवन से छात्रों को और राहत मिलेगी। आईआईआईटी भवन की आधारशिला रखने वाले प्रधानमंत्री आज बदलती कार्य संस्कृति पर और अधिक जोर देने के लिए भवन को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने महामारी की चुनौती के बावजूद परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए परियोजना में शामिल लोगों की सराहना की।

देश भर में कौशल और नवाचार संस्थानों की आवश्यकता की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के कौशल और क्षमता को निखारना आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने सेना में सेवा देने और देश की सुरक्षा में नए आयाम बनाने में हिमाचल के युवाओं के योगदान के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “अब विभिन्न प्रकार के कौशल उन्हें सेना में भी उच्च पदों पर ले जाने में मदद करेंगे।”

अपने भाषण को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सपने बड़े होते हैं, संकल्प विराट होते हैं, तो प्रयास भी उतने ही बड़े किए जाते हैं। श्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन वाले सरकारी मॉडल में ऐसा प्रयास हर जगह दिखाई देता है और यह एक नया इतिहास रचेगा, और एक नए पद्धति के साथ उभरेगा। उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि आजादी के अमृत महोत्सव में हिमाचल के विकास का स्वर्णिम काल शुरू होने वाला है। यह स्वर्णिम काल हिमाचल को विकास की उस ऊंचाई तक ले जाएगा, जिसका आप सभी दशकों से इंतजार कर रहे थे।”

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान ने सरकार की विभिन्न नई पहलों के समर्थन के माध्यम से देश को कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया है। ऐसा ही एक प्रमुख क्षेत्र फार्मास्यूटिकल्स है, और इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए, प्रधानमंत्री ने ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। इसे 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जाएगा। पार्क एपीआई आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। इसमें करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है और 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसकी आधारशिला 2017 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी। वर्तमान में, इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

इससे पहले आज, प्रधानमंत्री ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करते हुए उसे झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन अंब अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलेगी। यह देश में शुरू की गई चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। पहले की तुलना में एक उन्नत ट्रेन है, जो बहुत हल्की है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और यात्रा का एक आरामदायक एवं तेज माध्यम उपलब्ध होगा।

****

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

PM lays foundation stone of two hydropower projects in Chamba, Himachal Pradesh

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

Related Posts

विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 28, 29 व 30 नवम्बर को भी खुलेगें 30 नवम्बर तक विद्युत बिल की राशि जमा करवाने पर मिलेगी छूट

राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुये जयपुर डिस्कॉम द्वारा कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 30 नवम्बर, 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि जमा करवाने पर पेनल्टी (विलम्ब शुल्क) की छूट दी जा रही है।
Read More
Jivanta Udaipur

New born weighing 520 grams miraculously survives in Udaipur, Rajasthan

Meet Rajasthan’s youngest premature baby, who barely weighs 520 grams, remarkably survives overcoming his fragile condition. Even though fate had other plans for this baby, it seems like his destiny overcame fate. The child put up a brilliant fight given his condition and has successfully recovered now. Doctors claim that this baby is the youngest premature baby in Rajasthan.
Read More
Total
0
Share