‘दादू’ की याद में ‘रंगांजलि’ – 10, सितम्बर शाम 7 बजे दर्पण सभागार, शिल्पग्राम, उदयपुर

‘दादू’ !! आज भी इसी नाम से पूरा उदयपुर श्री हेमंत पंड्या ‘दादू’ को याद करता है। प्रख्यात रंगकर्मी, अभिनेता, निर्देशक, बांसुरी वादक और न जाने क्या-क्या। जीवन के कई रंग थे ‘दादू’ में। शायद तभी इसे ‘रंगांजलि’ नाम दिया गया। सन् 2005 में ‘दादू’ के ही शिष्यों के द्वारा शुरू किया ये थिएटर फेस्टिवल इस साल अपने 10 बरस पुरे करने जा रहा है। ‘रंगांजलि’ पूरी तरह से ‘दादू’ और उनके किये गए कार्यो को समर्पित है। अच्छी बात ये है कि फेस्टिवल किसी भी तरह से आर्थिक लाभ के लिए नहीं किया जाता है। ये उनके शिष्यों द्वारा उन्हें ट्रिब्यूट देने की एक छोटी सी कोशिश है।

हर वर्ष की तरह इस बार भीनादब्रम्हसंस्था उदयपुर वासियों के लिएरंगांजलिआयोजित करवा रहा है। इस सालरंगांजलिमें प्रभा दीक्षित लिखित कहानीअन्दर आना मना हैका नाटकीय रूप में मंचन किया जायेगा। इस नाटक को शहर के ही जानेमाने रंगकर्मी श्री शिवराज सोनवाल डायरेक्ट कर रहे है। ये नाटक इसी महीने की 10 तारीख़ को शिल्पग्राम केदर्पण सभागारमें खेला जायेगा। इस नाटक का ये तीसरा शो होगा इससे पहले यही टीम संगीत नाटक अकादमी केरंग प्रतिभा थिएटर फेस्टऔर जवाहर कला केंद्र, जयपुर में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।नादब्रम्हसंस्था तीन बार शिवपुरीथिएटर फेस्ट जा चुकी है। इस टीम से निकले थिएटर आर्टिस्ट आज की तारीख़ में दिल्ली, मुंबई में उदयपुर का नाम रोशन कर रहे है। इस बाररंगांजलिके 10वे अवसर पर शहर के रंगकर्मी थोड़े भावुक ज़रूर है पर उत्साह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं दिख रही है, और यही उत्साह उनके द्वारा दी जानी परफॉरमेंस में आप सभी शहर वासियों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास करेगा, जैसादादूके साथ देखने को मिलता था।

आइये एक नज़र डालते हैरंगांजलिके अब तक के सफ़र पर :-

2005 – मनमरिचिका

2008 – रहोगी तुम वही, रोटी का जाल, हवालात

2009 – शब्दबीज

2010 – मुग़लों ने सल्तनत बख़्श दी, तीतर

2011 – कोर्ट मार्शल

2012 – मन मरिचिका, माँ मुझे टेगौर बना दो 

2014 – कोर्ट मार्शल

2015 – आख़िर इस मर्ज़ की दवा क्या है?

2016 – संक्रमण, सबसे सस्ता गोश्त

2017 – अन्दर आना मना है !
10, सितम्बर शाम 7 बजे
दर्पण सभागार, शिल्पग्राम, उदयपुर

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Narednra Modi in Udaipur

[PHOTOS] PM inaugurates, lays foundation stone for several major highway projects at Udaipur; visits Pratap Gaurav Kendra

Next Post
Jivanta Udaipur

New born weighing 520 grams miraculously survives in Udaipur, Rajasthan

Related Posts

राज्यपाल ने सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते को गोद लिया, नाम रखा-चिंतामणी

राज्यपाल ने आम जन से भी अपील की है कि वे सड़क पर पैदा होने वाले कुत्तों की स्थानीय प्रजातियों से हमदर्दी रखें और उनकी देखभाल के लिए आगे आएं।
Read More
Policeman adopted two brothers under foster care scheme - Hanuwant Singh - Udaipur Police

न खाना और न साेने की जगह थी, पुलिस ऑफ़िसर ने लिया दो भाइयों की परवरिश का जिम्मा

उदयपुर जिले के हिरण मगरी थानाधिकारी हनवंत सिंह और उनके परिवार ने जसवंतगढ़ में झाड़ाेली निवासी 6 साल और 4 साल के दाे भाइयाें की परवरिश का जिम्मा लिया है। लाॅकडाउन के समय इन भाइयों की स्थिति दयनीय थी, न खाने और न साेने की व्यवस्था थी।
Read More
Total
0
Share