उदयपुर के लेखक एवं निर्देशक गौरव प्रभाकर माली द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म 1869 यूट्यूब पर 18 दिसंबर को रिलीज़ होते ही दर्शको द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। मेवाड़ी भाषा में बनी ये फिल्म, 1869 में घटित कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। शार्ट फिल्म कई सारे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में पुरस्कृत की जा चुकी हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका उदयपुर के ही कलाकार; पलक कायथ, राघव गुर्जरगौड़, तरुण जोशी, हरीश शर्मा, एवं शाहीन खान ने निभाई हैं। शार्ट फिल्म को रॉ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता हैं। फिल्म में पार्श्व संगीत उदयपुर के संगीत निर्देशक साहिल जोनस ने दिया हैं। फिल्म के गाने श्रेया पालीवाल एवं रजनीश पाठक ने गाए हैं।
Related Posts
खुशखबरीः अब फोन में दिखाएं ड्राइविंग लाइसेंस और RC
<p>अब आपके लिए खुशखबरी है. यात्रा करते समय आपको ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) साथ रखने की…
रात्रिकालीन कफ्र्यू तथा हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराएं, समारोह में 100 से अधिक लोग होने पर जुर्माना राशि 25 हजार – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश के 8 जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कफ्र्यू लगाने का निर्णय राज्य सरकार ने इस महामारी से प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा करने के महत्वपूर्ण उद्देश्य से किया है। संबंधित जिला कलक्टरों, पुलिस कमिश्नर एवं पुलिस अधीक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि वे कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए नाइट कफ्र्यू, शादी-ब्याह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने सहित अन्य दिशा-निर्देशों की जमीनी स्तर पर सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं।
कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन नगर निगम हैरिटेज जयपुर महापौर ने गोविन्द देव जी मन्दिर से की मास्क वितरण एवं सफाई की शुरूआत
नगर निगम हैरिटेज जयपुर महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने उपमहापौर असलम फारूकी, आयुक्त लोकबन्धु एवं अन्य पार्षदगणों के साथ शुक्रवार को गोविन्द देव जी मन्दिर से काले हनुमान मन्दिर व सुभाष चौक चार दरवाजा तक कोरोना जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। उन्होने सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।