अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा-2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय में शाम 4 बजे परीक्षा परिणाम की घोषित किया। इस साल परिणाम 79.85 फीसदी रहा। वहीं, प्रवेशिका का रिजल्ट 61.01 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए लड़कियों का पास प्रतिशत 80.45 फीसदी रहा है जबकि लड़कों का परिणाम 79.45 फीसदी रहा है।
राजस्थान बोर्ड की इस परीक्षा में 10.88 लाख स्टूडेंट्स बैठे हैं। 10वीं कक्षा की ये परीक्षा 14 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की थी। पिछले साल इस परीक्षा का परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा था।
यहां देखें परिणाम- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in