गुजरात में पानी की समस्या बताने आई महिला को भाजपा विधायक ने लात-घूंसों से पीटा

Balram Thawani, BJP MLA from Naroda in Gujarat thrashed a woman on a busy road in open daylight.

अहमदाबाद। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बलराम थवाणी और उसके समर्थकों ने मिलकर महिला के साथ जमकर मारपीट की। घटना गुजरात के नरोडा की है। महिला पानी को लेकर बलराम थवाणी से शिकायत कर रही थी। शिकायत सुनकर बीजेपी विधायक अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाए और महिला के साथ मारपीट करने लगे। विधायक को मारपीट करता देख वहां मौजूद समर्थकों ने भी महिला को जमकर पीटा।

Via: The Lallantop

पीड़िता ने बताया, ”विधायक ने न सिर्फ मेरे साथ मारपीट की बल्कि मेरे पति जब मुझे बचाने आए तब उनके साथ भी मारपीट की।” पीड़िता ने कहा, ”मेरे साथ न सिर्फ विधायक बल्कि उनके तीन चार समर्थकों ने भी मारपीट को अंजाम दिया।”

घटना को लेकर जिग्नेश मेवाणी ने डीजीपी गुजरात और अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, ”अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात बीजेपी के ‘माननीय’ विधायक बलराम थवानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!”

महिला के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। मारपीट के दौरान महिला वहां मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने भी उसे नहीं बचाया। विधायक और उनके समर्थकों से पिटने के बाद महिला पुलिस थाने पहुंची।

इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। उल्टे पुलिस ने भी महिला को ही फटकार लगाई। पुलिस के पास फरियाद करने पहुंची महिला थाने में ही भला बुरा कहा गया।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Ajit Doval and Narendra Modi

एनएसए बने रहेंगे अजीत डोभाल, पांच साल बना रहेगा कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा

Next Post
Earthquake in Udaipur

राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर आया भूकंप का बड़ा झटका

Related Posts
Dungarpur Violence - Live Updates

[Dungarpur Violence Live Updates] डूंगरपुर में जनजाति वर्ग का धरना समाप्त, इंटरनेट बहाल व पुलिस की कड़ी निगरानी में नेशनल हाइवे पर आगमन शुरू

डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 से सटे आदिवासी इलाको में हिंसा का दौर आज शनिवार को भी जारी रहा, आगज़नी, लूटपाट और पथराव के साथ पुलिस गोलीबारी की भी सूचना मिली है, जिसमे एक व्यक्ति के मारे जाने और एक के घायल होने की खबर है.
Read More
Total
0
Share