प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित दो हज़ार से अधिक अखबारों का अनूठा संग्रह प्रदर्शित

सिर्फ सोचने से सपने साकार नहीं होते बल्कि इसके लिए जुनून के साथ काम करना पड़ता है। इसी सोच के साथ लेकसिटी के नोटों, सिक्कों, अखबार एवं विभिन्न वस्तुओं के संग्रहकर्ता वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर महेश जैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने की कोशिश की है।
Collection of 2000 Newspapers of PM Modi's Achievements

सिर्फ सोचने से सपने साकार नहीं होते बल्कि इसके लिए जुनून के साथ काम करना पड़ता है। इसी सोच के साथ  लेकसिटी के नोटों, सिक्कों, अखबार एवं विभिन्न वस्तुओं के संग्रहकर्ता वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर महेश जैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने की कोशिश की है। जैन ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित अलग राज्यो और देशों के दो हज़ार से अधिक अखबारों का अनूठा संग्रह प्रदर्शित किया है। जैन ने अब तक इसी जुनून के चलते पांच विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए एवं देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया। वैसे तो उदयपुर में कई सरकारी वाचनालय हैं जहां पर आम जनता अखबार पढ़ती है परंतु महेश के वाचनालय में देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और कई विदेशी अखबारों का विशाल संग्रह है! इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित अखबारों का विशाल एवं अनूठा संग्रह भी शामिल हैै। महेश जैन पीएम मोदी के काम करने की क्षमता से इतने प्रभावित हुए कि इन्होंने मोदी जी से संबंधित अखबारों का विशाल संग्रह कर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया। 

महेश के पास नरेंद्र मोदी की जीत, शपथ ग्रहण समारोह, नरेंद्र मोदी द्वारा अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले जैसे कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक आदि से संबंधित अखबारों का पूरे देश से संग्रह किया। जैन के संग्रह में विभिन्न भाषाओं मराठी, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, कोंकणी, राजस्थानी, उर्दू समेत अनेक भाषाओं के अखबारों का संग्रह किया है।

अखबारों के इस अनूठे संग्रह में मोदी जी से संबंधित व उनसे जुड़ी बातों को देख सकते हैं। जैन का कहना है कि वे अपने संग्रह को म्यूजियम में प्रदर्शित करेंगे जिससे और भी लोगों का ज्ञान वर्धन हो सके। उन्होंने बताया कि अखबारों का संग्रह करना बहुत कठिन काम है। प्रदर्शित किए गए इन अखबारों में मोदी की जीत को मुख्य लाइन में अलग-अलग वर्णित किया गया है। जैसे चौकीदार का चमत्कार, शक्तिमान, हनुमान, मोदी है तो मुमकिन है। 

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात में ‘माई लाइफ माई योगा‘ वीडियो ब्लौगिंग प्रतियोगिता की घोषणा की

Next Post

घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्रों से कन्टेन्टमेंट जोन हटा कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में 12 जून तक रहेगी जारी पाबंदियां

Related Posts

हिरणों को रास आई सज्जनगढ़ सेंचुरी से लेंटाना हटाने की मुहिम

लेकसिटी में स्थित सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य से लेंटाना खरपतवार को हटाने के लिए उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर द्वारा पिछले माह भर से चलाई जा रही मुहिम यहां के हिरणों को बड़ी रास आती प्रतीत हो रही है।
Read More

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक आमजन करे हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन -मुख्यमंत्री

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक आमजन करे हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन -मुख्यमंत्री
Read More
Total
0
Share