व्हाट्सप्प पर दर्ज करवा सकेंगे शिकायते एवं समस्या

संभागीय आयुक्त कार्यालय में ‘‘व्हाट्सएप सुनवाई एवं समाधान’’ सेवा प्रारम्भ, जयपुर संभाग के सभी जिलों के व्यक्ति दर्ज करा सकेंगे शिकायतें एवं समस्याएं -व्हाट्सएप नम्बर: 9571200200 पर करना होगा सम्पर्क -जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनू एंव सीकर के व्यक्ति कर सकेंगे सेवा का उपयोग

संभागीय आयुक्त कार्यालय में ‘‘व्हाट्सएप सुनवाई एवं समाधान’’ सेवा प्रारम्भ, जयपुर संभाग के सभी जिलों के व्यक्ति दर्ज करा सकेंगे शिकायतें एवं समस्याएं -व्हाट्सएप नम्बर: 9571200200 पर करना होगा सम्पर्क -जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनू एंव सीकर के व्यक्ति कर सकेंगे सेवा का उपयोग

  जयपुर के संभागीय आयुक्त श्री सोमनाथ मिश्रा ने एक नवाचार प्रारम्भ करते हुए आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों की सुगम सुनवाई एवं समाधान के लिए ‘‘व्हाट्सएप सुनवाई एवं समाधान’’ सेवा प्रारम्भ की है।  इस सेवा का व्हाट्स एप नम्बर 9571200200 है। 

श्री मिश्रा ने बताया कि इस सेवा के जरिए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों एवं कन्टेनमेंट जोन, लॉकडाउन जोन में रह रहे व्यक्तियों की भी सुनवाई व्हाट्सएप मैसेज के जरिए हो सकेगी। इस पर जयपुर संभाग के अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू एवं सीकर के आम जन अपनी समस्याएं बता सकेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि जयपुर संभाग से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याएं व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की जा सकेंगी। कोविड-19 वायरस से संक्रमित व्यक्ति, होम आइसोलेशन, संस्थागत क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति कन्टेनमेंट जोन, लॉकडाउन क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति एवं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थ व्यक्ति भी इस सेवा का उपयोग कर समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।  

संभागीय आयुक्त श्री मिश्रा ने बताया कि ‘‘व्हाट्सएप सुनवाई एवं समाधान’’ सेवा से जुड़ने के लिए सम्बन्धित व्यक्ति को व्हाट्सएप नम्बर ः 9571200200 पर अपने नाम, पते एवं समस्या के संक्षिप्त विवरण के साथ व्हाट्सएप मैसेज करना होगा। उसके बाद विभाग के प्रभारी अधिकारी समस्या को सम्बन्धित विभाग को भेजेंगे एवं उसका समाधान कराकर सम्बन्धित व्यक्ति को सूचित किया जाएगा।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

Opening of new market access for agricultural commodities between India and Bhutan

Next Post

​​​​​​​Active caseload below 8 lakh for the first time after 1.5 months

Related Posts

महिला एवं बाल सुरक्षा तथा सशक्तीकरण विषय पर वेबिनार अनिवार्य एफआईआर नीति के अच्छे परिणाम – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि थानों में हर फरियादी की सुनवाई सुनिश्चित करने तथा आमजन में…
Read More
Total
0
Share