आयुर्वेद महाविद्यालय की मुहिम घर घर गिलोय में शिक्षा विभाग भी जुड़ा

घर घर गिलोय

उदयपुर, 2 सितंबर/मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर की ओर से जारी ‘घर घर गिलोय‘ अभियान में शिक्षा विभाग भी जुड़ गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार की संकल्पना निरोगी राजस्थान में महाविद्यालय की सहभागिता के अन्तर्गत महाविद्यालय द्वारा 18,000 गिलोय के औषधीय पादप तैयार किये गये है। इन पादपों के वितरण में शिक्षा विभाग भी अपनी भूमिका निभाएगा। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड ने निर्देश दिये है कि शिक्षक विद्यालय एवं अपने घर पर गिलोय लगाएंगें।प्रशासन का सहयोग सराहनीयघर-घर अमृता अभियान की शुरुआत प्रारंभ में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने अपने निवास पर गिलोय का पौधा लगाकर की इस अभियान को संबल प्रदान किया है। वहीं विभाग की शासन सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने उदयपुर प्रवास के समय महाविद्यालय में गिलोय का पौधा लगाया। अभियान संयोजक प्रो. कामिनी कौशल ने बताया कि कार्यदिवस में प्रातः 10 से 12 बजे तक आयुर्वेद महाविद्यालय से गिलोय एवं औषधीय पौधे निःशुल्क प्राप्त कर सकतें है।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

हिरणों को रास आई सज्जनगढ़ सेंचुरी से लेंटाना हटाने की मुहिम

Next Post
VHP Demands action against doctors of MBGH

विश्व हिंदू परिषद ने की विवाहिता की मौत पर कार्रवाई की मांग 

Related Posts
Section 144 Imposed in Rajasthan

राजस्थान में 11 जिला मुख्यालयों पर धारा-144 लागू, 5 से अधिक के इकट्ठा होने पर रोक: मुख्यमंत्री

जयपुर, 19 सितम्बर। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 जिलों में जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लागू कर 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में इकट्ठा होने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार रात एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।
Read More
Dungarpur Violence - Live Updates

[Dungarpur Violence Live Updates] डूंगरपुर में जनजाति वर्ग का धरना समाप्त, इंटरनेट बहाल व पुलिस की कड़ी निगरानी में नेशनल हाइवे पर आगमन शुरू

डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 से सटे आदिवासी इलाको में हिंसा का दौर आज शनिवार को भी जारी रहा, आगज़नी, लूटपाट और पथराव के साथ पुलिस गोलीबारी की भी सूचना मिली है, जिसमे एक व्यक्ति के मारे जाने और एक के घायल होने की खबर है.
Read More
Total
0
Share