उदयपुर, 2 सितंबर/मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर की ओर से जारी ‘घर घर गिलोय‘ अभियान में शिक्षा विभाग भी जुड़ गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार की संकल्पना निरोगी राजस्थान में महाविद्यालय की सहभागिता के अन्तर्गत महाविद्यालय द्वारा 18,000 गिलोय के औषधीय पादप तैयार किये गये है। इन पादपों के वितरण में शिक्षा विभाग भी अपनी भूमिका निभाएगा। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड ने निर्देश दिये है कि शिक्षक विद्यालय एवं अपने घर पर गिलोय लगाएंगें।प्रशासन का सहयोग सराहनीयघर-घर अमृता अभियान की शुरुआत प्रारंभ में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने अपने निवास पर गिलोय का पौधा लगाकर की इस अभियान को संबल प्रदान किया है। वहीं विभाग की शासन सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने उदयपुर प्रवास के समय महाविद्यालय में गिलोय का पौधा लगाया। अभियान संयोजक प्रो. कामिनी कौशल ने बताया कि कार्यदिवस में प्रातः 10 से 12 बजे तक आयुर्वेद महाविद्यालय से गिलोय एवं औषधीय पौधे निःशुल्क प्राप्त कर सकतें है।
Related Posts
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य
मेवाड़ और राजस्थान पुलिस की अभिनव पहल - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गेहूं, चावल, दाल, शक्कर, डॉग फूड, तेल और घी, डॉ. राजीव पचार, एस. पी. उदयपुर को आगे वितरण हेतू सुपुर्द किए |
जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारियों के साथ औद्योगिक विशयों एवं प्रकरणों पर UCCI में परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन
कोमल कोठारी ने जिला उद्योग केन्द्र एवं यूसीसीआई द्वारा उदयपुर सम्भाग में उद्योग एवं व्यवसाय को प्रोत्साहन देने हेतु मिलकर साझा प्रयास करने का आव्हान किया। चर्चा के उपरान्त उद्योग से सम्बन्धित सूचनाओं एवं योजनाओं को यूसीसीआई की वेसाईट के माध्यम से उद्यमियों को उपलब्ध कराये जाने पर सहमति हुई।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भारतीय सेना को हाईटेक एंबुलेंस भेंट कर मिसाल पेश की
लक्ष्यराज सिंह ने ये नई एंबुलेंस एकलिंगगढ़ छावनी उदयपुर के ब्रिगेडियर शेखर को सौंपी