देश की समावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधी तथा आतंकियों को देश में रहकर की जा रही आर्थिक मदद को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने आतंकी गतिविधियों तथा आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने वालों पर नजर रखने के लिए आठ सदस्यीय टेरर मॉनीटरिंग ग्रुप का गठन किया है।
मंत्रालय के अनुसार गठित किया गया समूह जम्मू-कश्मीर में आतंक के वित्तपोषण और अन्य आतंकवादी-संबंधी गतिविधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा गुप्त जानकारियों को सेना से अवगत कराएगा।
गौरतलब है कि गत एक वर्ष से जम्मू-कश्मीर के समीावती इलाकों में आतंकी गतिविधियां बहुत अधिक बढ़ गई। आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं। गत माह पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसको देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है।