किराना सामग्री की होगी होम डिलीवरी, लॉकडाउन और कर्फ्यू में शहरवासियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की व्यवस्था

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट नागरिको के लिए प्रशासन का स्मार्ट फैसला।
Home Delivery of Grocery in Udaipur During Lockdown and Curfew

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट नागरिको के लिए प्रशासन का स्मार्ट फैसला।
उदयपुर, 10 मई/कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु उदयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में लगाये गये कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को आवश्यक घरेलू सामग्री की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि शहर में दूध, सब्जियां एवं किराणें का सामान आदि वितरण करने हेतु क्षेत्रवार दूध, सब्जी और किराणा व्यवसायियों को अधिकृत किया गया है।

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के लिए विक्रेता अधिकृत

उन्होंने बताया कि शहर के मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, अशोक नगर, गायरियावास एवं हिरणमगरी क्षेत्र में किराणें का सामान विक्रय हेतु उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार को नियुक्त गया है। साथ ही धानमण्डी थाना क्षेत्र हेतु मैसर्स महेश किराणा स्टोर को 5 केन्द्र आवंटित कर राशन सामग्री वितरण करने हेतु अधिकृत किया गया है। शेष कर्फ्यू क्षेत्र यथा सूरजपोल, घण्टाघर थाना क्षेत्र एवं देवाली, नीमच माता क्षेत्रों में उपकार रूट्स को अधिकृत किया गया है।

होम डिलीवरी के लिए विक्रेता अधिकृत:

उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र में रिलायंस स्टोर को होम डिलीवरी हेतु अधिकृत किया गया है। इनके द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में 300 रुपये एवं शेष क्षेत्र में 500 रुपये की न्यूनतम की सामग्री क्रय पर होम डिलीवरी निःशुल्क दी जावेगी।

निम्न दूरभाष नम्बर मिलेगी होम डिलीवरी

:

पारस, सेक्टर – 11, 12, 13 व 14,  गोवर्धन विलास, तितरड़ी, सवीना तथा सूरजपोल, धान मंडी एवं घंटाघर थाना क्षेत्र में मोबाइल नंबर +91 9001575522 तथा  +91 8821842922 पर

दैत्य मगरी, पंचवटी, चेटक, हाथी पोल, अंबामाता, मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, सज्जनगढ़ क्षेत्र के लिए
मोबाइल नंबर +91 7014860673

यूनिवर्सिटी रोड, आयड, अशोकनगर, सुभाष नगर, सेवाश्रम, बोहरा गणेश जी क्षेत्र,  प्रताप नगर, भूपालपुरा तक के लिए
 मोबाइल नंबर  +91 9024467731 तथा   +91 7689848087

फतेहपुरा, साइफन, बेदला, बड़गांव, शोभागपुरा व भुवाणा तक के लिए
मोबाइल नंबर  +91 6376913349 तथा +91 8824903891

हिरण मगरी सेक्टर – 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 व  मनवा खेड़ा तक के लिए
मोबाइल नंबर +91 9829544549 पर संपर्क कर ऑर्डर दे सकते हैं।

इन नंबरों के व्हाट्सएप पर भी सामग्री बुक होगी और अधिकतम 12 घंटों में सामग्री की डिलीवरी होगी।

कृपया घर में रहें सुरक्षित रहें, कोरोना के संक्रमण से बचें।
जिला प्रशासन एवं रसद विभाग उदयपुर द्वारा जनहित में जारी।

For Whatsapp Forward
Total
0
Shares
2 comments
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
Be patient during Covid 19 - Ashok Gehlot to Migrant Labours

अंतरराज्यीय आवागमन के लिए करें केंद्र की गाइडलाइन की पालना फंसे हुए श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी धैर्य रखें: मुख्यमंत्री

Next Post
Shops will remain closed in Udaipur

उदयपुर : कंटेंटमेंट जोन व कर्फ्यू एरिया में नहीं खुलेंगी दुकानें

Related Posts
Total
0
Share