स्मार्ट सिटी के स्मार्ट नागरिको के लिए प्रशासन का स्मार्ट फैसला।
उदयपुर, 10 मई/कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु उदयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में लगाये गये कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को आवश्यक घरेलू सामग्री की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि शहर में दूध, सब्जियां एवं किराणें का सामान आदि वितरण करने हेतु क्षेत्रवार दूध, सब्जी और किराणा व्यवसायियों को अधिकृत किया गया है।
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के लिए विक्रेता अधिकृत
उन्होंने बताया कि शहर के मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, अशोक नगर, गायरियावास एवं हिरणमगरी क्षेत्र में किराणें का सामान विक्रय हेतु उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार को नियुक्त गया है। साथ ही धानमण्डी थाना क्षेत्र हेतु मैसर्स महेश किराणा स्टोर को 5 केन्द्र आवंटित कर राशन सामग्री वितरण करने हेतु अधिकृत किया गया है। शेष कर्फ्यू क्षेत्र यथा सूरजपोल, घण्टाघर थाना क्षेत्र एवं देवाली, नीमच माता क्षेत्रों में उपकार रूट्स को अधिकृत किया गया है।
होम डिलीवरी के लिए विक्रेता अधिकृत:
उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र में रिलायंस स्टोर को होम डिलीवरी हेतु अधिकृत किया गया है। इनके द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में 300 रुपये एवं शेष क्षेत्र में 500 रुपये की न्यूनतम की सामग्री क्रय पर होम डिलीवरी निःशुल्क दी जावेगी।
निम्न दूरभाष नम्बर मिलेगी होम डिलीवरी
:
पारस, सेक्टर – 11, 12, 13 व 14, गोवर्धन विलास, तितरड़ी, सवीना तथा सूरजपोल, धान मंडी एवं घंटाघर थाना क्षेत्र में मोबाइल नंबर +91 9001575522 तथा +91 8821842922 पर
दैत्य मगरी, पंचवटी, चेटक, हाथी पोल, अंबामाता, मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, सज्जनगढ़ क्षेत्र के लिए
मोबाइल नंबर +91 7014860673
यूनिवर्सिटी रोड, आयड, अशोकनगर, सुभाष नगर, सेवाश्रम, बोहरा गणेश जी क्षेत्र, प्रताप नगर, भूपालपुरा तक के लिए
मोबाइल नंबर +91 9024467731 तथा +91 7689848087
फतेहपुरा, साइफन, बेदला, बड़गांव, शोभागपुरा व भुवाणा तक के लिए
मोबाइल नंबर +91 6376913349 तथा +91 8824903891
हिरण मगरी सेक्टर – 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 व मनवा खेड़ा तक के लिए
मोबाइल नंबर +91 9829544549 पर संपर्क कर ऑर्डर दे सकते हैं।
इन नंबरों के व्हाट्सएप पर भी सामग्री बुक होगी और अधिकतम 12 घंटों में सामग्री की डिलीवरी होगी।
कृपया घर में रहें सुरक्षित रहें, कोरोना के संक्रमण से बचें।
जिला प्रशासन एवं रसद विभाग उदयपुर द्वारा जनहित में जारी।
What about madri insuatrial area..who is deliver grocery in this area…
Stay connected with NewsDropBox, we will surely update you soon.