फसल बीमा योजना की विलेज मेपिंग एवं आधार मिस मैचिंग से संबंधित समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें

फसल बीमा योजना की विलेज मेपिंग एवं आधार मिस मैचिंग से संबंधित समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें प्रमुख शासन सचिव कृषि

फसल बीमा योजना की विलेज मेपिंग एवं आधार मिस मैचिंग से संबंधित समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें प्रमुख शासन सचिव कृषि
जयपुर, 16 जून। प्रमुख शासन सचिव कृषि श्री नरेशपाल गंगवार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत विलेज मेपिंग एवं आधार मिस मैचिंग से संबंधित समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि कोई पात्र काश्तकार बीमा क्लेम से वंचित नहीं रहे। वह मंगलवार को यहां पंत कृषि भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, टिड्डी प्रकोप एवं नियंत्रण, खरीफ आदान अनुदान तथा राज किसान साथी पोर्टल की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
प्रमुख शासन सचिव श्री गंगवार ने अधिकारियों को इस साल फसल बीमा योजना में हुए बदलावों का ग्राम स्तर तक प्रचार-प्रसार कर किसान तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टर, कृषि विभाग, टिड्डी चेतावनी संगठन एवं राजस्व विभाग को स्थानीय काश्तकारों के सहयोग से समन्वित प्रयास कर प्रभावी टिड्डी नियंत्रण के निर्देश दिए। श्री गंगवार ने पात्र किसानों को मक्का एवं बाजरा बीज का वितरण समय पर व्यवस्थित तरीके से करने तथा किसान साथी पोर्टल का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। 
कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि फसल बीमा योजना में विलेज मेपिंग सही करने का यह अंतिम अवसर है। इसलिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी शीघ्र यह कार्य संपादित कर अंडर टेकिंग भिजवाएं। उन्होंने आधार मिस मैचिंग की समस्या का समुचित निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि किसी काश्तकार को बेवजह बीमा क्लेम से वंचित नहीं रहना पड़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला लीड बैंक मैनेजर आधार मिस मैचिंग वाले किसानों की सूची कृषि उप निदेशकों को दें। वह काश्तकार के अपडेटेड आधार नम्बर की सूची लीड बैंक मैनेजर को सौंपेगे, जिसे संबंधित बैंक को देकर आधार नम्बर अपडेट कराएं। उन्होंने बताया कि इच्छुक ऋणी किसान आगामी 8 जुलाई तक बैंक में निर्धारित आवेदन पत्र भरकर फसल बीमा योजना से अलग हो सकते हैं। 
डॉ. ओमप्रकाश ने टिड्डी नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी प्रयासों का जिक्र करते हुए अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की मेपिंग करने, किसानों को प्रशिक्षित करने और कीटनाशक का अनावश्यक उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए।  वीडियो कॉन्फ्रेंस में संयुक्त शासन सचिव कृषि श्री एसपी सिंह सहित कृषि विभाग एवं राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिलों के कृषि अधिकारी एवं लीड बैंक मैनेजर वीसी से जुड़े हुए थे।  

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

प्रदेश में कोरोना जागरूकता विशेष अभियान भी बनेगा अन्य राज्यों के लिए मिसाल -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Next Post

विधानसभा में तैयारियां पूर्ण राज्यसभा के लिए मतदान 19 जून शुक्रवार को

Related Posts
महाराणा प्रताप का आदर्ष जीवन दर्शन

महाराणा प्रताप जयंती पर सोशल मीडिया से प्रस्तुत किया प्रातःस्मरणीय वीर षिरोमणि महाराणा प्रताप का आदर्ष जीवन दर्शन

महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती के सुअवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेषन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने सभी दिषा-निर्देषों की पालना करते हुए श्रद्धापूर्वक महाराणा प्रताप के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त भारतवासियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
Read More

आंकड़ों से पता चलता है कि विगत तीन वर्षों के दौरान भारी वर्षा की घटनाओं में सतत वृद्धि हो रही है।

वर्ष 1891 -2017 के दौरान के आकड़ों के आधार पर, उत्तरी हिंद महासागर में वर्ष में औसतन 5 चक्रवातआए, 4 बंगाल की खाड़ी मे और 1 अरब सागर में आया। हालांकि, हाल के दिनों में उत्तरी हिंद महासागर में चक्रवातों की उत्‍पत्ति की बारंबारता में वृद्धि देखी गई थी। हाल के वर्षों में अध्‍ययनों से भी अरब सागर में प्रचंड चक्रवातों की बारंबारता में वृद्धि का पता चलता है। वर्ष 2017 से 2019 के दौरान उत्तरी हिंद महासागर में बने चक्रवातों का विवरण निम्नलिखित है: वर्ष चक्रवातों की बारंबारता चक्रवातों की कुल संख्या प्रचंड चक्रवात या उससे अधिक तीव्रता वाले चक्रवात अरब सागर बंगाल की खाड़ी 2017…
Read More
Total
0
Share