आईपीएल 2020 हो सकता है इस बार और भी दिलचस्प ,मिड सीजन ट्रांसफर का उपयोग करने की है सम्भावना

इस साल के आईपीएल में मिड सीजन ट्रांसफर होने की सम्भावना के रहते ये खेल दर्शोकों का और भी ज्यादा मनोरंजन कर सकता है।

आईपीएल को शुरुआत से ही फैंस का पूरा प्यार और साथ मिला है, आईपीएल के इस सीजन में 27 मैच खेले जा चुके है, यानी करीब करीब आधी लीग खेली जा चुकी है|

इस साल के आईपीएल में मिड सीजन ट्रांसफर होने की सम्भावना के रहते ये खेल दर्शोकों का और भी ज्यादा मनोरंजन कर सकता है।

आईपीएल मिड सीजन ट्रांसफर के कुछ जरुरी नियम

नियम 1 : दोनों फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी के स्थानांतरण पर बराबर सहमति होनी चाहिए|

नियम 2 : आईपीएल 2020 ने इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ कैप्ड खिलाड़ियों की भी आवाजाही की अनुमति दी है।

नियम 3 : केवल वे खिलाड़ी जिन्होंने 2 से अधिक खेल नहीं खेले हैं वे मिड सीजन ट्रांसफर में शामिल हो सकते है।


किस टीम ने किस खिलाड़ी को मिडसीजन ट्रांसफर लिस्ट में रखा है?
मुंबई इंडियंस: आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, मिचेल मैक्लेनेघन, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफाने रुदरफोर्ड और अनमोलप्रीत सिंह.

चेन्नई सुपरकिंग्स: केएम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साईं किशोर और जोश हेजलवुड.

दिल्ली कैपिटल्स: अजिंक्य रहाणे, कीमो पॉल, संदीप लमिछाने, एलेक्स कैरी, आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, ललित यादव, डेनियल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद: श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बी. संदीप, संजय यादव, फाबियान एलेन, बासिल थंपी, बिली स्टैनलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा और शाबाज नदीम.

किंग्स इलेवन पंजाब: मुजीब उर रहमान, एम अश्विन, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालखंडे, के. गौतम, हार्डस विलॉइन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, जे. सुचित और मनदीप सिंह.

कोलकाता नाइट राइडर्स : टॉम बैनटन, निखिल नाइक, अली खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, लॉकी फर्ग्युसन.

राजस्थान रॉयल्स: वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाय, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, मयंक मार्कण्डेय, अंकित राजपूत, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह और डेविड मिलर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश फिलिपी, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, एडम जंपा, गुरकीरत मान, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव.

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

India’s proud moment, 8 beaches get the well known blue flag

Next Post

Union Finance Minister announces Stimulus to boost Demand in the Economy

Related Posts
Rajasthan T-20 Team - Ashok Menaria, Dishant Yagnik, Nikhil Doru

Rajasthan T-20 Team का चयन, उदयपुर के अशोक मेनरिया कप्तान, निखिल डोरू चीफ कोच

सैयद मुश्ताक अली टी- 20 के लिए राजस्थान टीम का चयन किया गया। उदयपुर के अशोक मेनारिया राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए हैं। उदयपुर के निखिल डोरू को चीफ कोच, और दिशांत याज्ञनिक और पुनीत यादव को सहायक कोच का जिम्मा सौंपा गया है।
Read More
Total
0
Share