जीएसटी, नोटबंदी के बाद एक और बंदी की तैयारी में पीएम मोदी

पीएम मोदी की नई योजना के तहत अब उन लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी, जिनके पास आय से अधिक की संपत्ति है या जिन्होंने बेनामी संपत्ति खरीद रखी है। उन्होंने इसे घरबंदी का नाम दिया।

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पीएम मोदी जीएसटी, नोटबंदी के बाद एक और बंदी करने की तैयारी में हैं। यह बंदी मकान और भू संपत्ति को लेकर होगी। जिन लोगों के पास कई मकान और प्लॉट हैं अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी इसे लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी से जुड़े लोग भी इस दायरे में आएंगे तो उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा। कटारिया ने शनिवार को भाजपा पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले विशेष बातचीत के दौरान यह बात कही।


कटारिया ने कहा कि राज्य में अधिकतर नेताओं के पास हर शहर में मकान और प्लॉट है। पीएम मोदी की नई योजना के तहत अब उन लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी, जिनके पास आय से अधिक की संपत्ति है या जिन्होंने बेनामी संपत्ति खरीद रखी है। उन्होंने इसे घरबंदी का नाम दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में बेनामी संपत्ति और एक से अधिक मकान वाले लोगों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रही है।
उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी आदमी इस गलतफहमी में न रहे कि यह उनका राज है। यहां कोई राज काम नहीं आने वाला है। पीएम मोदी का डंडा बेइमानों सभी बेइमानों के खिलाफ चलेगा, चाहे वह किसी भी दल से हों।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कई ऐसे नेता हैं, जिनके पास प्रदेश के हर शहर में मकान है, लेकिन मोदी के अभियान के बाद ऐसा कतई नहीं चलेगा। इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। गरीब का हक दिलाने के लिए यह कार्रवाई होना जरूरी है।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि आप में से यदि कोई इसमें शामिल है तो वह गलतफहमी में न रहे। अगर आपमें से भी कोई बेइमान है तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा।
कटारिया ने कहा कि जिस तरह जीएसटी और नोटबंदी को लोगों से समर्थन मिला, उसी तरह इस बंदी को भी जनता पूरी तरह समर्थन देगी। यह आम लोगों के फायदे के लिए है। इससे गरीबों के अपना घर और अपनी जमीन का सपना पूरा होगा। मोदी की इस कार्रवाई से कुछ लोगों को यकीनन नुकसान होगा, लेकिन बहुसंख्ययक को इससे फायदा होने वाला है।

-सुभाष शर्मा

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

भारतीय क्रिकेट के ‘फाइटर’ युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Next Post

भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को सातवीं बार किया चित, 89 रनों से हासिल की जीत

Related Posts

कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण फैसले तदर्थ बोनस मिलेगा, वेतन कटौती अब स्वैच्छिक होगी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी से उपजी विकट स्थितियों के बावजूद कर्मचारियों के हित में दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस दिए जाने का निर्णय लिया है। साथ ही, उन्होंने कुछ कर्मचारी साथियों की ओर से वेतन कटौती समाप्त करने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के लिए हर माह की जा रही वेतन कटौती को भी आगे से स्वैच्छिक किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
Read More

प्रधानमंत्री ने भारत से विलुप्त हो चुके चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा

धानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत से विलुप्त हो चुके जंगली चीतों को कुनो नेशनल पार्क  में…
Read More

भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रीगेट तारागिरि का शुभारंभ

एमडीएल द्वारा निर्मित पी17ए के पांचवें स्टेल्थ फ्रीगेट को आज श्रीमती चारू सिंह, अध्यक्ष एनडब्लूडब्लूए (पश्चिमी क्षेत्र) ने…
Read More
Total
0
Share