उदयपुर। चारों ओर जहंा जनता कोरोना से त्राही-त्राही कर रही है वहीं सावन मास के इस पावन माह में भक्त महादेव की पूजा-आराधना कर रहे है, ऐसे में एक शिवभक्त की ओर से 27 जुलाई सोमवार को यूआईटी-फतहसागर मार्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिये महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
शिवभक्त लव श्रीमाली ने बताया कि लकी फ्लॉवर्स के गौरव द्वारा इस सावन मास में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए सावन माह के अंतिम सोमवार 27 जुलाई को यूआईटी से फतहसागर रोड स्थित ’500 वर्ष पुराने नीलकंठ महादेव’ मंदिर परिसर में अनूठा प्रयास करते हुएएक दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हवन के माध्यम से कोरोना वायरस हवा में ही समाप्त हो सकें।
इस अवसर पर महादेव का पोलैंड देश से आये प्राकृतिक पुष्पों द्वारा प्रभु नीलकंठ महादेव’ का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा, जो अपने-आप में एक ’अविश्वनीय ओर अकल्पनीय भक्तिमय’ माहौल का अहसास करवाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अलौकिक श्रृंगार ओर हवन के माध्यम से भक्तों द्वारा प्रभु नीलकंठ महादेव से इस कोरोना से सभी की रक्षा करनें और पूरे विश्व में शांति और सद्भाव की भावना का विकास करनें की विनती की जायेगी।