एमबीबीएस की सीटों में 230 सीटों की वृद्धिसीकर मेडीकल कॉलेज स्वीकृत तथा अजमेर व उदयपुर मेडीकल कॉलेज में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि को स्वीकृत
जयपुर, 27 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा प्रदेश के सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ करने तथा एमबीबीएस की अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
श्री शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा जारी स्वीकृति के अनुसार सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ किया जायेगा एवं इस कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें स्वीकृत की गई है।
इन स्वीकृतियों से प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है। गत वर्ष कुल 650 सीटों की वृद्धि हुई थी। इस प्रकार गत दो वषोर्ं में प्रदेश में एमबीबीएस की 880 सीटों की वृद्धि हुई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री वैभव गेलरिया ने बताया की वर्ष 2018 में प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें थी, जो बढकर अब 2830 हो गई है।
एमबीबीएस सीटों की वृद्धि को स्वीकृत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा प्रदेश के सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ करने तथा एमबीबीएस की अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।