उदयपुर. किसी भी काम को करने के लिए नकारात्मकता के बजाय पॉजिटिव वाइब्स के साथ उसकी शुरुआत की जाए तो उसकी बात ही कुछ अलग होती है। यह कहना है अरावली हाॅस्पीटल के डायरेक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर डाॅ आनंद गुप्ता का।
गुप्ता ने शनिवार को न्यूज हब कुंभलगढ़ की साइट को लांच कर टीम को बधाई दी। गुप्ता ने बताया कि भागदौड़ भरे आज के जीवन में कई लोग न्यूज पेपर नही पढ़ पाते हैं। ऐसे में उन्हें हर सूचना अपने मोबाईल, कम्प्यूटर पर ही मिल जाए तो काफी आसान रहता है। साथ ही हर जानकारी से भी वो अपडेट रह पाते हैं।
लांचिंग के इस मौके पर 18 कलर्स के डायरेक्टर विनोद लोहार, द शोशाॅ कैफे के डायरेक्टर हितेश जोशी, सिटी एंगल नेटवर्क के यश शर्मा, पोर्टल टीम के हरीश सुथार मौजूद सहित अन्य मौजूद रहे।