वरिष्ठजनों को पारस जे. के. हाॅस्पिटल ने दिया किफायती उपचार का उपहार

उदयपुर, पारस जे.के. हाॅस्पिटल ने वरिष्ठजनों के सम्मान में लाॅच किया सिनियर सिटीजन कार्ड। हाॅस्पिटल के फैसेलिटी डायरेक्टर श्री विष्वजीत ने बताया की इस कार्ड को अस्पताल में कोई भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन बनवा सकते है। कार्डधारक को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर विभिन्न प्रकार की छूट प्रदान कि जायेगी। इसका उदेष्य कम से कम दामों में वरिष्ठजनों को बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध करवाना है।
डाँ. देव कोठारी, वरिष्ठ साहित्यकार व भाषाविद व डाँ. सुजान सिंह छाबडा, समाज सेवी के द्वारा इस कार्ड को लाॅच किया गया। अस्पताल की टीम ने दोनों के आवस पर जाकर इसकी विधिवत शुरुवात करवाई।
श्री विष्वजीत ने बताया की अस्पताल की ओ.पी.डी. पंजीकरण, साल में एक स्वास्थ्य जाॅच, आई.पी.डी. मरीजों को 5 किमी. तक एम्बुलेस व 500 रु. की खरीदी पर दवाओं की होम डिलीवरी निःषुल्क व पूर्ण कालिन चिकित्सकों के परामर्ष पर 30 प्रतिषत, लैब व रेडियोलाॅजी जाॅचों पर 20 प्रतिषत, स्वास्थ्य पैकेज व आई.पी.डी पर 10 प्रतिषत की छूट प्रदान की जायेगी। बिमित उपभोक्ताओं को कन्ज्युमेबल पर 1000 रु. की छूट जिससे वरिष्ठजन को अपने उपचार में होने वाले खर्चे में राहत मिलेगी। इसका पंजीकरण अस्पताल में अपनी उम्र से संबधित आई.डी. दिखाकर करवा सकते है।
इस अवसर पर हाॅस्पिटल प्रबंधन की तरफ से दोनों प्रबुद्धजनों का अंगवस्त्र प्रदान करके स्वागत किया गया।
पारस हैल्थ केयर के बारे मेंः- पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन् 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सभी प्राथमिक से तृतीयक श्रैणी की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। ‘पारस’ हाॅस्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति- डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन- सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुचं में हो।
अधिक जानकारी के लिए
पुष्पेन्द्र मो. 9116887688
अरुण शर्मा मो. 9928730826

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

इस बार स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन के साथ होगा |

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का फैसला-पिता की प्रॉपर्टी में बेटी का हर हाल में आधा हिस्सा होगा

Related Posts
Shri Sushil Chandra today assumed charge as the 24th Chief Election Commissioner of India

श्री सुशील चंद्रा ने भारत के 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला

श्री सुशील चन्द्रा ने आज भारत के 24वें नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने श्री सुनील अरोड़ा का स्थान लिया है। श्री अरोड़ा कल 12 अप्रैल 2021 को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद पदमुक्त हुए थे।
Read More
COVID-19 test must for visitors from Maharashtra and Kerala in Rajasthan

क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी से बचाने के लिए जरूरत हुई तो कानून भी बनायेंगे – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश के लाखों लोग क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी का शिकार हुये हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।
Read More
Total
0
Share