सैयद मुश्ताक अली टी- 20 के लिए राजस्थान टीम का चयन किया गया। उदयपुर के अशोक मेनारिया राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए हैं। उदयपुर के निखिल डोरू को चीफ कोच, और दिशांत याज्ञनिक और पुनीत यादव को सहायक कोच का जिम्मा सौंपा गया है।
टीम : अशोक मेनारिया (कप्तान), महिपाल लोमरोर (उप कप्तान), तनवीर, खलील, दीपक चाहर, आकाश सिंह, अनिकेत चौधरी, रजत चौधरी, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, आदित्य गढवाल, भरत शर्मा, अजयराज सिंह,राजेश बिश्नोई सीनियर, अर्जित गुप्ता व सीपी सिंह, मानेंद्र, यश कोठारी, सलमान व अंकित लांबा।