आपसी रंजिश नही, लूट था मकसद : पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाषचन्द्र विष्नोई ने बताया कि श्री अमित सिंह पिता श्री इजेन्द्र सिंह साखला, निवासी तितरडी, थाना सवीना ने बमुकाम महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में थानाधिकारी हाथीपोल को बताया कि मै प्रार्थी तितरडी अम्बामाता घाटी थाना सवीना में रहता हुं। राईटर सैफ गार्ड प्रा.लि. कम्पनी में काम करता हूं। मैं आज दिनांक 14.09.20 को में सवीना 100 फिट रोड से बैंक का कलेक्शन लेकर
अपनी मोटरसाईकिल नम्बर RJ 27 YS 1948 से सविना रेती स्टेण्ड आवरीमाता, पुलिस लाईन, उदियापोल, सुरजपोल, देहलीगेट, कोर्ट चैराहा, मधुवन, पंचवटी, होते हुए करिब 11:00 बजे सुबह एक्सीस बैंक सेहली मार्ग रोड पहूॅचा। मैं अपनी गाडी उपकार स्टोर के पास पार्क कर रहा था, कि मुझे पीछे से अचानक दो तीन जनो ने पकड लिया एवं चाकु से जान से मारने की नियत से मेरे पर तीन चार वार कर दिये, जो वार मेरे सामने पेट व सिने पर व एक हाथ पर लगा तो मैंने अपना बचाव करते हुए उन्है धक्का देकर मेरे पास रूपयो का बैग था जिसको लेकर सुरक्षित रूप से बैंक में घुस गया व मेरे पास जो भी रूपये थे बैंक में दे दिये। उन्होने सम्भवतः मेरे पास बैंक के कलेक्शन के रूपये को लूटने के उद्देश्य से हमला किया। रूपयो को मैंने छीनने नही दिया और सुरक्षित रूप से बैंक में दे दिये, वो सामने आने पर मे उनको पहचान सकता हुं। मैंने यह घटना बैंक वालो को बताई और वो लोग मुझे हास्पीटल लेकर आये।
उक्त रिपोर्ट पर थानाधिकारी हाथीपोल ने प्रकरण संख्या 111/20 अन्तर्गत धारा 394,511,307,34 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर के नेतृत्व में श्री महेन्द्र पारिक वृताधिकारी नगर पश्चिम, श्री आदर्श कुमार थानाधिकारी हाथीपोल, श्री मनीष चारण थानाधिकारी धानमण्डी, श्री संजीव स्वामी थानाधिकारी सविना, श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी सूरजपोल, डाॅ. हनवन्त सिंह थानाधिकारी हिरणमगरी एवं श्री योगेश चैहान प्रभारी डी.एस.टी. मय टीम एवं श्री गजराज प्रभारी साईबर सैल की टीम का गठन कर मुलज़िमानो का पता लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। इस दौराने पीडित श्री अमित सिंह की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भा.द.सं. का ईजाफा करके तदनुरूप कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
सम्पूर्ण गठित टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर FLIPKART कम्पनी के सवीना 100 फिट रोड स्थित कार्यालय तक के मध्य के सैकडो सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई तथा साईबर सेल की मदद से समानान्तर तकनिकी अनुसन्धान भी किया गया। साथ ही परम्परागत तरीक़ों से चालान शुदा अपराधियों एवं संदिग्धो के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई। संदिग्ध अपराधियो के सी.सी.टी.वी. फुटेज डेवलप कर सोशल मिडीया पर प्रसारित किये गए। आरोपियो द्वारा उपयोग में ली गई मोटर साईकिल के बारे में भी कई कम्पनियो के शौरूम पर टीमो द्वारा जानकारी जुटाई गई। साथ ही पीडीत जिस कम्पनी/फर्म पर कार्य करता था तथा जिस FLIPKART कम्पनी का कलेक्शन बैग लेकर आया था, वहां से सैंकड़ों कर्मियों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई गई। उक्त कार्यवाहियों के आधार पर 1. श्री दिनेष उर्फ पिक्की पिता श्री गणेष लाल मेंघवाल उम्र 24 वर्ष, निवासी नागदा रेस्टोरेन्ट वाली गली, थाना प्रतापनगर, 2. श्री नवीन उर्फ नानू नाथ पुत्र श्री रोषन नाथ, उम्र 22 साल, निवासी रोषन टेन्ट हाउस कालका माता रोड, थाना प्रतापनगर व 03. श्री प्रशान्त सिंह पुत्र श्री प्रदीप सूद, उम्र 29 वर्ष, निवासी गणेष घाटी, पुरोहित जी की हवेली, थाना घण्टाघर की गतिविधिया संदिग्ध होने पर इन्हें डिटेन कर पूछताछ की गई तो इन्होने वारदात करना स्वीकार किया। घटना के समय आरोपियो ने सवीना रेती स्टेण्ड से लेकर एक्सीस बैंक पंचवटी तक पीडित का पीछा किया और आरोपी पीडित से कलेक्शन का पैसा (30,00300/-रूपये) जो बैग में मौजूद था वह लूटना चाहते थे। आरोपियो ने घटना में पल्सर 220 मोटर साईकिल नम्बर RJ 27 BV 3569 काम में ली थी, जो आरोपी दिनेश मेघवाल के मित्र से मांग कर ली थी, जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वो 3-4 सप्ताह से पीडित का पीछा कर रहे है और उसके कलेक्शन सेन्टर से लेकर बैंक तक आने के रूट की 3-4 बार रैकी भी की थी तथा 1-2 बार लूट का प्लान बनाया, परन्तु बैंक के पास भीड-भाड होने से वारदात नही कर पाये।
घ् ाटना के दौरान नवीन नाथ गाडी चला रहा था, दिनेश मघ्ेावाल बीच में, प्रशान्त सूद पिछे बैठा था, जिसके पास एक बैग था जिसमें दो चाकु रखे हुए थे। बैंक पहुंचते ही नवीन नाथ मोटर साईकिल लेकर खडा रहा, प्रशान्त व दिनेश ने पीडित से बैग छीनने के प्रयास के दौरान चाकुओं से वार किये तथा बैग छीनने का प्रयास किया परन्तु सफल नही हो पाने से वे घबराकर वहां से भाग गये। घटना के आरोपी दिनेष मेघवाल तथा प्रशान्त सूद, FLIPKART कम्पनी 100 फिट रोड सवीना स्थित ऑफ़िस में काम करते है तथा पिछले 2-3 सप्ताह से किसी बहाने से काम पर नही जा रहे थे। वारदात में प्रयुक्त चाकू व आरोपियों द्वारा वक्त घटना पहने हुए कपडे, जो उन्होने वारदात के बाद बदल लिये थे, बरामदगी के प्रयास जारी है।
उक्त वारदात के ट्रेस होने में जिला स्पेशल टीम की सम्पूर्ण टीम का विशेष योगदान रहा। सी सी टी वी फुटेज विश्लेषण में अभय कमाण्ड की टीम का कार्य भी प्रशंसनीय रहा।
Udaipur me itni gundagirdi ho gayi hai ab aam janta ka kya hoga ….kisi ko bhi jaan se maar k inke hatho me kya aaya ….kisi k ghar me andhera karke kisi ko bhi kya mila …hum sab koi bhi case hota hai to bolte hai ki dedh so carore janta isko insaaf dilwayegi to ye case to janta k samne hi hua phir janta ki dekh rekh me koi apni jaan se hath kaise kho betha …ye ho kya raha hai….is bhai ko insaaf dilwayiye please .
100% right bol rahe ho unko inshaf milana hi chahiye , pata nahi kese log h kya ho gaya aajkal logo ko paise ke chakkar me apni or dusaro ki life barbad kar dete hai
उदयपुर का भला खुद लोग नही चाहते। यहाँ हर जगह बुजदिली और चापलूसी भारी पड़ी है। स्मार्ट सिटी बनाने चले थे, जो पहले थी वो भी नही रही।
अभी भाईसाब भाईसाब के नाम के नारे लगाने के लिए 1000 इक्कट्ठे हो जाएंगे चापलूसी करने लेकिन चश्मदीद बनके गवाही कोई नही देगा।
भाईसाब का जो चलन उदयपुर में चालू हुआ है जब तक वो खत्म नही होगा यह का कुछ नही हो सकता।
उदयपुर पुलिस ने… राजस्थान पुलिस के आदर्श वाक्य…. *आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय* को सार्थक सिद्ध किया…सलाम उदयपुर पुलिस…
उदयपुर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया, अब बात अमित को इंसाफ दिलाने की है ! अपराधियों को जल्द से जल्द और कठोर से कठोर सजा मिले ताकि उदयपुर में अपराधियों में भय बना रहे !
Good work Udaipur police we Proud of you
Jay hind udaipur rajasthan police officer